हर घर तिरंगा अभियान से लोगों को जोडने के लिए जीन्द पुलिस ने निकाली तिरंगा रैली

डीसी व एसपी जीन्द ने झंडी दिखाकर किया रवाना

एस• के • मित्तल
जींद, जीन्द में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त के बीच मनाया जा रहा है। जिसके लिए जीन्द पुलिस द्वारा नगर वासियों को इस अभियान से जोडने के उद्देश्य से शहर के मुख्य मार्गों में बाईक व गाडियों की रैली निकाली गई। पुलिस लाईन जीन्द से रैली को जिला उपायुक्त जीन्द मनोज यादव व जीन्द पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने झण्डी दिखा कर रवाना किया।

करनाल में बारिश से गिरी मकान की छत: मलबे के नीचे दबने से बुजुर्ग की मौत, पत्नी गंभीर; 5 दिन में दूसरा हादसा

तत्पश्चात रैली गोहाना रोड से रानी तालाब, मैन बाजार, फव्वारा चौक, बैंड मार्केट, झांज गेट, रूपया चौक, सब्जी मण्डी से सफिदों गेट से होते हुए रैली पुलिस लाईन जीन्द में पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। पुलिस अधीक्षक जीन्द नरेन्द्र बिजारणिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभर में 20 करोड घरों पर झंडा फहराया जाएगा, जिसमें लगभग 100 करोड आबादी कवर होगी।

कोबरा के काटने से किसान की मौत: पानीपत के बबैल में खेत में पानी देते वक्त डंसा, पड़ोसियों ने सांप को भी मार डाला

जीन्द जिले के सभी घरों पर झण्डा फहराया जाएगा। यह एक जन अभियान है इसके तहत नागरिकों द्वारा स्वयं झण्डा खरीद करके स्वेच्छा से राष्ट्र ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रैली की अगुआई उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जितेन्द्र सिहं द्वारा की गई। इस मौके पर उप-पुलिस अधीक्षक नरसिहं उप-पुलिस अधीक्षक रोहताश सिहं, सुरक्षा शाखा ईन्चार्ज उप निरिक्षक सुरेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली के दौरान भाग लेने वाले सभी वाहनों पर तिरंगा झंडा लगाया गया था।

कॉमनवेल्थ में रोहतक के दीपक नेहरा का मुकाबला आज: हर रोज 8 घंटे बहाते हैं पसीना, त्योहार पर भी नहीं आते घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *