हरियाणा की गौशालाओं में नहीं होगा चारे का संकट: तूड़ी खरीदने के लिए सरकार ने जारी किए 36 करोड़; 40 करोड़ से 400 करोड़ हो चुका बजट

हरियाणा में इस बार गौशालाओं में चारे का संकट नहीं होगा। इसके लिए सरकार की ओर से राज्य की 450 गौशालाओं के लिए 36 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि राज्य की गौशालाओं के प्रति सरकार गंभीर है। पहली बार राज्य की गौशालाओं के बजट में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी की गई है। पहले गौशालाओं का 40 करोड़ रुपए बजट होता था, इस बार 400 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

हरियाणा की गौशालाओं में नहीं होगा चारे का संकट: तूड़ी खरीदने के लिए सरकार ने जारी किए 36 करोड़; 40 करोड़ से 400 करोड़ हो चुका बजट

इसलिए रिलीज किया पैसा

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गौशालाओं को पैसा रिलीज किए जाने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि इस समय फसल काटी जा रही है। गौशालाओं को चारे के लिए तूड़ी की आवश्यकता होती है। सरकार ने इसको देखते हुए गौशालाओं को पैसा रिलीज किया है, अब सूबे की गौशालाओं में चारे की कोई कमी नहीं हरेगी।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल।

गौशाला के लिए 20 साल का मिलेगा पट्टा

हरियाणा में गोशालाएं स्थापित करने की इच्छुक संस्थाएं पंचायती जमीन को 20 साल के लिए पट्टे पर ले सकेंगी। इसमें गौशाला के साथ बायोगैस संयंत्र, पंचगव्य उत्पाद, पशु चिकित्सा अस्पताल, अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना भी हो सकती है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने पंजाब गांव सांझा भूमि नियम में संशोधन कर दिया है। गौशालाओं में पट्टा धारक को कुल पशु जनसंख्या का कम से कम 50 प्रतिशत बेसहारा पशुओं को पट्टा अवधि के दौरान गौशाला में रखना होगा।

ट्विटर मीडिया प्रकाशकों को अगले महीने से लेख पढ़ने के लिए उपयोगकर्ताओं को चार्ज करने की अनुमति देगा, एलोन मस्क कहते हैं

पंचायतों को दिया अधिकार

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब ग्राम पंचायत को अपनी भूमि आवंटन के माध्यम से 20 वर्ष तक की अवधि के लिए कम से कम प्रति वर्ष 5100 रुपये प्रति एकड़ की दर से पट्टे पर देने की अनुमति होगी। यह राशि पहले एक हजार रुपए थी। उन्होंने बताया कि पंचायत प्रस्ताव पास करेगी और एक एकड़ से कम करीब पौन एकड़ भूमि गौशाला के शेड के लिए तथा बाकी भूमि पशु चिकित्सा, पंचगव्य उत्पाद से पशुओं से संबंधित अन्य रखरखाव के लिए होगी।

 

एफसीआई द्वारा गाड़ी वापिस करने के विरोध में आढ़तियों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला आढ़तियों ने एफसीआई प्रबंधन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी या तो पैसे दो अन्यथा होती है गेंहू से भरी गाडिय़ां वापिस: आढ़ती

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *