इंद्री हलके के गांव खेड़ा के किसान के खेत में दो कोबरा सांप मिलने से दहशत

इन्द्री निर्मल संधू ||  इंद्री हलके के गांव खेड़ा के किसान के खेत में दो कोबरा सांप मिलने से दहशत मच गई| इसकी सूचना तुरंत ही स्नेक मैन सतीश फफड़ाना को दी गई स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी वह  अपनी टीम के साथ गांव खेड़ा में पहुंचे जहां पर उन्होंने जोड़ा कोबरा सांप का रेस्क्यू करके ले गए और उनको जंगल में छोड़ दिया गया |
सतीश फफड़ाना ने  बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा में एक किसान के खेत में दो कोबरा सांप है स्वास्थ्य ठीक होने के ना होने की वजह से वह फिर भी गांव में पहुंचे और दोनों ही कोबरा सांप को उन्होंने रेस्क्यू कर लिया है उन्होंने बताया कि कोबरा सांप बड़े ही खतरनाक होता है यदि इस यह किसी व्यक्ति को काट  लेता है तो उसको बचा पाना बड़ा मुश्किल होता है| यदि किसी को यह सांप काट लेते है तो उसको तुरंत हॉस्पिटल ले जाना चाहिए |  उन्होंने कहा कि सभी लोग सचेत रहें यदि इस प्रकार कहीं भी उनको सांप दिखाई दे तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करें इसकी सूचना दें ताकि उसको रेस्क्यू किया जा सके यदि खेत में बने नलकूप के कमरों में चूहो के बिल बने  है तो उनको तुरंत बंद कर दें क्योंकि यह उन्हीं दिनों में अपने आश्रय बना लेते हैं ज्यादा समस्या बरसात के मौसम में होती है जहां पर यह इस प्रकार का अपना आशियाना अपना बना लेते हैं|
  कुछ प्रजातियां ही सांप की ऐसी होती हैं जिनके डसने से व्यक्ति की मौत हो सकती है | लेकिन फिर भी हमें सचेत रहने की आवश्यकता है वहीं पर किसान सुरेंद्र वह पूर्व सरपंच ऋषि पाल का कहना है कि उन्होंने खेत के बने नलकूप के कमरे में सांपों के जोड़ों को देखा था इसकी तुरंत सूचना उन्होंने स्नेक मैन सतीश फफड़ाना को दी वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं और दोनों ही सांपों को उन्होंने पकड़  कर के यहां से ले गए हैं दोनों ही सांप कोबरा बताए जा रहे हैं जो कि खतरनाक प्रजाति है|  सांप दिखने दहसत सी हो गई थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *