शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, मौत मृतक की पत्नी व ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, उपमंडल के गांव सिवानामाल में एक शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगा लिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। परिवार के आरोपों के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी व ससुराल वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव सिवानामाल निवासी प्रवीन (33) ने मंगलवार सुबह अपने मकान में फांसी का फंदा लगा लिया।

अच्छी पहल: कोर्ट के युवा वकीलों की बार एसो. की फीस पूर्व प्रधान ने जमा कराने का किया ऐलान

परिजन जब तक प्रवीन को फांसी के फंदे से उतारते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के पिता ईश्वर ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा प्रवीन गांव बहादुरपुर के राजकीय स्कूल में साइंस अध्यापक के पद पर कार्यरत था। प्रवीन की शादी लगभग चार साल पहले गांव चिडी निवासी मंजूबाला से हुई थी। जिनसे दो बच्चे भी हुए। मंजूबाला उसके बेटे को परेशान करती थी। अक्सर मायका पक्ष को बुलाकर उसके बेटे की बेइज्जती भी करवाती थी। हाल ही में मंजूबाला अपने मायका गई हुई थी। जिस पर उसके बेटे प्रवीन ने फोन कर घर वापस आने के लिए कहा तो उसके साथ गाली गलौच की गई। जिससे परेशान होकर उसके बेटे ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Google India को दूसरा बड़ा झटका, Play Store की नीतियों पर 936 करोड़ रुपये का जुर्माना

सदर थाना सफीदों पुलिस ने ईश्वर की शिकायत पर मृतक की पत्नी मंजूबाला, उसके भाई संजय, संदीप, मनजीत तथा बहनोई सुनील व अजमेर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना सफीदों प्रभारी राजेश ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *