पंजाबी धर्मशाला से निकाली तिरंगा यात्रा, समाज में तिरंगा पंहुचाने को लेकर बनाई रूप रेखा

डूम विकास मंच द्वारा किया गया हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत

एस• के • मित्तल     
जींद,        आजादी के 75 वें वर्ष पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डूम विकास मंच द्वारा तिरंगा यात्रा व तिरंगा ध्वज वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को सफीदों रोड़ स्थित पंजाबी धर्मशाला में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतु एवं अर्ध घुमंतु महासंघ हरियाणा के नवनिर्मित प्रदेशाध्यक्ष सुरेश दनौदा ने की। इस अवसर पर डीवीएम के संरक्षक धर्मबीर सिंह बोहर, महा सचिव संजीव उझाना, देहदाता डॉ सुरेन्द्र खोखरी, मास्टर अनिल पोपड़ा, नरसी मिर्चपुर, मास्टर सुनील डालमवाला समेत सैंकडों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
डीएनटी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश दनौदा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृृंखला में सरकार द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को लेकर डूम विकास मंच द्वारा शनिवार को शहर में तिरंगा रैली निकाली तथा डूम समाज के गरीब लोगों को तिरंगा उपलब्ध करवाने को लेकर रूप रेखा तैयार की। उन्होंने समाज के बुद्धिजीवी व सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों से आह्वान किया कि हमारी जाति में ज्यादातर गरीब लोग है, इसलिए विशेषकर इन लोगों के घरों में भी तिरंगा ध्वज फहराने का काम करें। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ-सबका विकास को लेकर अन्त्योदय की भावना से निरंतर काम कर रही है। बीजेपी ने गरीब लोगों के लिए अन्त्योदय मेलों का आयोजन कर अंतिम पंक्ति में खड़े पात्र व्यक्ति तक लाभ पंहुचाने का कार्य किया है।
इससे लाभार्थी  विभिन्न विभागों अथवा बैंको से ऋण लेकर अपनी आजिविका चलाने के लिए कार्य कर रहे। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष बनाने पर डीएनटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत हीरा लाल जोगी,राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार प्रोफेसर राजकुमार फूलवारिया, हरियाणा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चौहान, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष उर्मिला मराठा तथा शीर्ष नेतृत्व का विशेषकर धन्यवान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *