जींद की प्रिया मलिक बनी भारत केसरी: पंजाब के होशियारपुर में जीता कुश्ती का दंगल, खेल स्कूल निडानी की खिलाड़ी

भारत केसरी खिताब के साथ प्रिया मलिक।

हरियाणा के जींद स्थित खेल गांव निडानी के भाई सुरेंद्र सिंह मलिक मेमोरियल महिला खेल स्कूल की कुश्ती खिलाड़ी प्रिया मलिक ने पंजाब के होशियारपुर में आयोजित भारत केसरी दंगल में भाग लिया। इस दौरान प्रिया ने 60 किलो भार वर्ग से ज्यादा की कैटेगरी में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए भारत केसरी का खिताब जीत कर संस्था सहित देश-प्रदेश का नाम रोशन किया।

करनाल में युवक का अपहरण कर किया कुकर्म: 4 के खिलाफ मामला दर्ज, अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल

भाई सुरेंद्र सिंह मलिक महिला खेल स्कूल निडानी की होनहार महिला खिलाड़ी प्रिया मलिक ने भारत केसरी खिताब पर कब्जा करने के साथ गोल्ड मेडल और 50 हजार रुपए का नकद इनाम जीत कर अपने और संस्था के नाम एक और उपलब्धि अर्जित की। संस्था की चेयरपर्सन कृष्णा मलिक ने प्रिया को बधाई देते हुए कहा कि संस्था के खिलाड़ियों का हमेशा प्रयास रहता है कि समय समय पर देश का सम्मान बढ़ाया जा सके।

इन्होंने प्रिया को दी बधाई
कृष्णा मलिक ने कहा कि प्रिया जैसी खिलाड़ी हमारे देश-प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। बधाई देने वालों में पूर्व DGP महेंद्र सिंह मलिक और संस्था चेयरपर्सन कृष्णा मलिक ने पूर्व सरपंच दलीप सिंह मलिक, संस्था सचिव रणधीर सिंह श्योराण, सुखबीर सिंह, संस्थाओं के प्राचार्य रामचंद्र, प्राचार्या पूनम श्योराण, प्रवक्ता आनंद लाठर व प्रशिक्षक कृष्ण गिल, कबड्डी खिलाड़ी नरेश पहलवान आदि मौजूद रहे।

स्पिन के खिलाफ कोहली और पुजारा की दिक्कतों का ऑस्ट्रेलिया किस तरह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फायदा उठा सकता है

यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं प्रिया

  • 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीता
  • 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता
  • साल 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैपियानशिप में गोल्ड मेडल जीता
  • वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में बूडापेस्ट हंगरी में गोल्ड मेडल जीता

 

खबरें और भी हैं…

.
रोहतक टेंपो यूनियन के मुंशी-ड्राइवर को मारी गोलियां: दोनों PGI में भर्ती, बाइक पर आए 3 बदमाशों ने किए 10 राउंड फायर

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *