हिसार में HUDA विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन: मांगों को लेकर ऑफिस में धरना दिया; नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका

हिसार में मांगों को लेकर HUDA विभाग के कर्मचारी सरकार का पुतला जलाते हुए।

हरियाणा के हिसार में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय में जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन ने लंबित मांगों को लेकर दूसरे दिन भी सेक्टर 13 स्थित HSVP कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका।

हिसार में छात्रा से दोस्ती पड़ी महंगी: किसी से बात करने के लिए लड़की ने युवक से फोन मांगा; परिजनों ने की धुनाई, लाठी-डंडों से पीटा

प्रदेश अध्यक्ष आरके नागर ने इस दौरान कहा कि स्थानीय HSVP के अधीक्षक अभियंता और उनके डिप्टी सुपरिंटेंडेंट हमारी मांगों को जानबूझकर सालों से लटकाते आ रहे हैं। किसी भी मांग पत्र अथवा नोटिस का और RTI का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। ऐसे में 27 अप्रैल को सर्कल हिसार के तमाम कर्मचारी HSVP मुख्यालय सेक्टर 6 पंचकूला पर सरकार का पुतला फूंकेगे।

यह है कर्मचारियों की मुख्य मांगे
उन्होंने कहा कि सभी कच्चे कर्मचारियों को समान काम समान वेतन दिया जाए और हर महीने की 7 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाए। सर्कल हिसार में कितने फील्ड कर्मचारियों की पोस्ट खाली हैं, वह बताई जाए और उन पर वरिष्ठ कर्मचारियों की तुरंत प्रभाव से प्रमोशन की जाए। कर्मचारियों की रिटायरमेंट से पहले उनके सभी कागजात तैयार किए जाएं और रिटायरमेंट के दिन सभी देन दारियों का भुगतान किया जाए।

प्रदेश अध्यक्ष आर.के.नागर ने कहा कि उनकी मांग है कि वरिष्ठ कर्मचारियों की तुरंत प्रभाव से प्रमोशन की जाए। कर्मचारी के 6 महीने पहले उसके रिटायरमेंट कागजात तैयार किए जाएं। वहीं सभी देनदारियों रिटायरमेंट के दिन ही भुगतान की जाए तथा तुरंत प्रभाव से पेंशन बनाई जाए।

इसी प्रकार कर्मचारियों के मेडिकल बिल लंबे समय तक पेंडिंग न रखे जाए। वर्करों ने कोशल रोजगार निगम में भर्ती के लिए आवेदन किए हुए हैं, उनको तुरंत प्रभाव से स्वीकृत करते हुए कौशल रोजगार में भेजा जाए। एजेंसी वर्करों का पिछला बकाया ईपीएफ और ईएसआई तुरंत प्रभाव से ब्याज सहित जारी किया जाए।

इस साल अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे नीरज चोपड़ा: तुर्की में बोलें- एशियाई खेलों में लूंगा भाग, किसी भी तरह की चोट से बचना चाहता हूं

27 अप्रैल को पंचकूला में प्रदर्शन की चेतावनी
शमशेर सिंह घानिया ने बताया कि सभी कार्य 26 अप्रैल तक पूरे नहीं किए गए तो 27 अप्रैल को सर्कल हिसार के तमाम कर्मचारी एचएसवीपी मुख्यालय सेक्टर 6 पंचकूला पर उच्च अधिकारियों का सामूहिक पुतला दहन करेंगे और C.M के नाम ज्ञापन देंगे

 

खबरें और भी हैं…

.
फतेहाबाद में खेतों में भीषण आग लगी: रतिया-भूना के बीच हादसा, तेज हवा से पूरे इलाके में फैली, कई एकड़ में भूसा जलकर राख

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *