फतेहाबाद में खेतों में भीषण आग लगी: रतिया-भूना के बीच हादसा, तेज हवा से पूरे इलाके में फैली, कई एकड़ में भूसा जलकर राख

 

फतेहाबाद में खेतों में लगी आग।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में रतिया और भूना के बीच पड़ने वाले गांवों के खेतों में आज शाम भयानक आग लग गई। आग बेहद तेजी से आगे बढ़ती जा रही है, जिससे गांवों और ढाणियों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

अंबाला में बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी: शातिर ठगों ने बातों में उलझाया; 6 हजार कैश और हाथ से सोने का कड़ा उतरवाया

लोग अपने खेतों में कटी फसलें व पशुओं को संभालने में जुटे हुए हैं। फिलहाल बताया जा रहा है कि यह रंगोई नाले के आसपास क्षेत्र में ज्यादा फैली है। खबर सामने आ रही है कि काफी एकड़ में गेहूं का निकला हुआ भूसा इस आग की भेंट चढ़ गया है।

तेज हवा के कारण आग ज्यादा फैली
मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम मौसम बदलने के बाद चली तेज हवाएं चलने लगीं। इसी दौरान किसी एक खेत में चिंगारी से लगी आग इन हवाओं के कारण बेहद तेजी से फैलनी शुरू हो गई। बताया गया है कि मोहम्मदपुर सौतर से यह आग आगे फैलनी शुरू हुई।

कुनाल और उसके पार रंगोई क्षेत्र में फैलती गई। टोहाना के गांव समैन में भी स्टेडियम के पास काफी एरिया में आग लगने की खबर सामने आई है।

 

खबरें और भी हैं…

.
हिसार में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर आक्रोश मार्च: नई कपड़ा मार्केट से लेकर क्रांतिमान तक निकाला जाएगा; डीसी को देंगे ज्ञापन

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *