हिसार में CM फ्लाइंग की रेड: महात्मा गांधी अस्पताल में बिना डॉक्टर के निकाला जा रहा था ब्लड, जांच जारी

हिसार के महात्मा गांधी अस्पताल में बिना एमबीबीएस डॉक्टर के स्टाफ ब्लड निकालता हुआ मिला।

हरियाणा के हिसार में महात्मा गांधी अस्पताल में सीएम फ्लाइंग ने दोपहर तीन बजे रेड की है। रेड के दौरान अस्पताल बिना MBBS डॉक्टर और बिना डिग्री व प्रशिक्षित स्टाफ के डोनर का ब्लड निकाल रहा था।। टीम ने मौके पर ही स्टाफ को काबू कर करके जांच शुरू कर दी। टीम में सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, एएसआई राकेश शामिल हैं।

Apple iPhone 15 Pro सॉलिड-स्टेट बटन को ड्रॉप करने के लिए, ‘एक्शन’ बटन रखें: रिपोर्ट

टीम ने स्टाफ से बिना डिग्री MBBS डॉक्टर के बारे में पूछा तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके अलावा न ही कंपाउंडर के पास डिग्री थी। इसके बाद टीम ने सिविल अस्पताल के अधिकारियों को सूचना दी।

अस्पताल से अधिकारियों की एक टीम पहुंची। अभी रिकॉर्ड चेक करने की प्रकिया जारी है। सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि अस्पताल में बिना MBBS डॉक्टर के ब्लड बैंक चलाया जा रहा है।

 

खबरें और भी हैं…

.नूंह में CIA ने किया ‘बेगुनाह’ को थर्ड डिग्री टॉर्चर: नाम की गलती में स्कूल बस ड्राइवर को उठाया; 2 लाख रुपए लेकर छोड़ा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *