हरीश शर्मा बने लैय्या बिरादरी के प्रधान

 

 

एस• के• मित्तल

सफीदों, लैय्या बिरादरी की एक बैठक नगर की लैय्या धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में बिरादरी के प्रमुख लोग शामिल हुए। इस बैठक में समाज की नई कार्यकारिणी के गठन पर विचार-विमर्श किया गया। काफी विचार-विमर्श के उपरांत समाजसेवी हरीश शर्मा को बिरादरी का प्रधान चुना गया।

नारनौल बार एसोसिएशन चुनाव: प्रधान पद के लिए 3 वकील मैदान में डटे; कई पदों पर अब सीधी टक्कर

बैठक में उपस्थित मौजिज लोगों ने नवनियुक्त प्रधान हरीश शर्मा का फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। अपने संबोधन में हरीश शर्मा ने कहा कि समाज ने उनके ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है उसके ऊपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

भिवानी में दुष्कर्मी को 20 साल की कैद: नाबालिग लड़की से किया था दुष्कर्म; कोर्ट ने किया 30 हजार जुर्माना भी

इस मौके पर वेद प्रकाश नंदवानी, किशन लाल खुंगर, राजेंद्र निक्का, कालू नंदवानी, जगदीश मदान, गोबिंद माटा, पुरुषोत्तम शर्मा, दीपक नंदवानी, यशपाल ढुढेजा, सतीश गेरा, पिशोरी लाल, धर्मपाल बजाज, टेकचंद शर्मा, भारत शर्मा, डॉक्टर सुभाष थरेजा, नरेंद्र नारंग, निखिल अरोड़ा विशेष रूप से मौजूद थे।

पानीपत में अरबों का खजाना रामभरोसे: 100 साल पुरानी बिल्डिंग में चल रहा सरकारी खजाना कार्यालय; PWD कर चुका कंडम घोषित

बता दें की हरीश शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद में सक्रिय रहे है। वर्तमान में वे सफीदों भाजपा मंडलाध्यक्ष के दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *