हरियाणा में संक्रमण से तीसरे दिन भी 2 मौतें: 24 घंटे में 693 आए नए केस; 7.86% रिकॉर्ड हुई पॉजिटिविटी दर, 4 महीने में सबसे बड़ी गिरावट

 

हरियाणा में हालात ज्यादा खराब होने लगे हैं। संक्रमण से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। 24 घंटे में लगातार तीसरे दिन राज्य में 2 और मौतें होने के मामले सामने आए हैं। 8898 सैंपल की जांच में 693 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पॉजिटिविटी रेट में 4 महीने में सबसे कम गिरावट आई है। 7.86 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई है।

एआई मीट रोबोटिक्स: क्या चैटजीपीटी-संचालित रोबोट इंसानों को काम से बाहर कर देंगे?

रिकवरी रेट 98.63 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.00 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। सूबे के सोनीपत और सिरसा जिलों में दोनों मौत हुई हैं।

एक्टिव केसों में 20 % की गिरावट

हरियाणा में अच्छी बात यह है कि एक्टिव केसों की संख्या में 20% की गिरावट दर्ज की गई है। दो दिन पहले राज्य में 5000 से ज्यादा एक्टिव केस थे, जो घटकर अब 3970 पहुंच गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही सक्रिय मरीज घटे हो, लेकिन एक बार फिर से तेजी से राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ेगी।

किस जिले में कितने नए केस

हरियाणा के गुरुग्राम में नए केस मिलने का सिलसिला जारी है। सूबे के 22 जिलों में गुरुग्राम सबसे टाॅप पर बना हुआ है। यहां 24 घंटे में सबसे अधिक 253 नए मामले आए हैं। इसके बाद पंचकूला में 89, फरीदाबाद में 81, रोहतक में 53, करनाल में 39, हिसार में 29, झज्जर में 26, अंबाला में 22, पानीपत में 17, कुरुक्षेत्र में 16, सोनीपत में 15, सिरसा में 13, यमुनानगर में 11, जींद में 9 और पलवल में 6 मामले मिले हैं।

खसरा व निमोनिया उन्मूलन को लेकर एसएमओ ने ली बैठक अभियान में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें: डा. जेपी चहल

राज्य में अब तक 20 मौतें

हरियाणा में अब तक राज्य में 20 मौतें संक्रमण से हो चुकी हैं। सबसे अधिक पंचकूला में मौत के सामने आए हैं। यहां अब तक 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य जिलों में एक या दो ही मौत के मामले सामने आए हैं। अब सूबे में कोरोना संक्रमण से मरने की वालों की संख्या 10734 पहुंच गई है। राज्य में 10 लाख से अधिक लोगों के सैंपल जांच की जा चुकी है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *