हरियाणा के राखीगढ़ी में 5,000 साल पहले रहने वाली 2 महिलाओं के मिले कंकाल, DNA टेस्ट से हो सकता है बड़ा खुलासा

 

नई दिल्ली. भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) को बड़ी सफलता मिली है. बताया जाता है कि हरियाणा के राखीगढ़ी (Rakhigarhi, Haryana) में हड़प्पा-काल के स्थल (Harappan Era City Site) की खुदाई के दौरान वहां विशेषज्ञों को 2 कंकाल मिले हैं. बताया जाता है कि ये कंकाल करीब 5,000 साल या इससे भी अधिक पहले रहने वाली महिलाओं के हैं. एएसआई के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों कंकालों के नमूने डीएनए टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. दो चरणों का डीएनए टेस्ट होगा. इसके बाद इस जांच के नतीजों के कई बड़े और अहम खुलासे हो सकते हैं.

हिमाचल से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज बस ने राधास्वामी संगत की बस को मारी टक्कर, 2 की मौत, 30 घायल

एएसआई के संयुक्त महानिदेशक एसके मंजुल ने बताया, ‘राखीगढ़ी के राखीखास और राखीशाहपुर में 7 टीले (RGR-1 से RGR-7) हैं. इनमें से आरजीआर-1, आरजीआर-3 और आरजीआर-7 में खुदाई हो रही है. इनमें आरजीआर-7 हड़प्पा काल में संभवत: कब्रिस्तान रहा होगा. वहीं से 2 महिलाओं के कंकाल करीब 2 महीने पहले मिले हैं. विशेषज्ञों ने 2 सप्ताह पहले इनके डीएनए सैंपल इकट्‌ठे किए हैं. इन नमूनों को बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोसाइंसेस, लखनऊ में जांच के लिए भेजा गया है. यहां से उन्हें आगे के फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा.’

Cheapest Personal Loan: पर्सनल लोन लेने का है इरादा? इन बैंकों में मिल रहा है सबसे सस्ता कर्ज

मंजुल ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत के दौरान बताया, ‘राखीगढ़ी में हड़प्पाकाल का जो स्थल है, वह अपने समय विकसित शहर रहा होगा. इस स्थल पर मिले महिलाओं के कंकाल की डीएनए जांच से हमें अब यह भी पता चलेगा कि ये महिलाएं वहीं उसी शहर की निवासी थीं. या फिर तब के हिंदुस्तान के किसी और इलाके से आई थीं. इसके अलावा उनकी खाने-पीने की आदतें कैसी थीं. किस किस्म का भोजन करती थीं. ऐसी और भी तमाम जानकारियां हमें उनके माध्यम से मिल सकेंगी. क्योंकि इन कंकालों के साथ दैनिक उपयोग की अन्य चीजें भी मिली हैं.’

फरीदाबाद: खुले सीवर में गिरने से युवा बैंककर्मी की मौत का मामला, नगर निगम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *