सीबीएसई रिजल्ट: जिले के निजी स्कूलों का 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार पऱ्दर्शन

 

 

जिले के निजी स्कूलों का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्टूडेंट्स ने बेहतर पऱ्दर्शन किया। अच्छे नंबर लाने वाले बच्चों को स्कूलों ने सम्मानित किया। एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र दिनेश ने 98.6 फीसदी अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान, टीना 97.4 अंकों के साथ दूसरा, साधना 96.2 फीसदी अंकों के साथ तीसरा, शुभम ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा और अभय ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा बारहवीं में वाणिज्य संकाय में दीपिका ने 95.4 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान व कला संकाय की छात्रा कशिश 95 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि विज्ञान संकाय में छात्रा चेतना ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर जगह बनाई। स्कूल के चेयरमैन सुरेश भारद्वाज, प्रबंध संचालक रोहित भारद्वाज व चेतन भारद्वाज ने छात्रों को आगे भी इसी तरह बेहतर पऱ्दर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

सांपला में ‘अग्निपथ’ के खिलाफ धरना: योजना वापसी व खुली भर्तियों की मांग को लेकर 30 जुलाई को रोहतक में पैदल मार्च

शत्-प्रतिशत रहा हीरालाल स्कूल का परिणाम:

चौधरी हीरालाल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल छज्जूनगर के 12वीं कक्षा के छात्र प्रवीण ने 97 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला, मीनाक्षी ने 95 प्रतिशत लेकर दूसरा व शीतल ने 94 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह दसवीं कक्षा में छात्र यश चौहान ने 94.4 प्रतिशत अंक के साथ पहला, भावना ने 93 के साथ दूसरा व सुमन ने 91.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा निधि ने 87, करुणा ने 86, आशीष ने 81, अंकित ने 81, शुभम ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर चौहान, डॉयरेक्टर सागर चौहान, वाइस चेयरमैन ब्रह्मदत्त शर्मा ने सभी बच्च्चों का फूलमाला पहना कर सम्मान किया।

जीवन ज्योति स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा:

जीवन ज्योति स्कूल के 12वीं कक्षा की छात्रा खुशी शर्मा ने मेडिकल संकाय में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला, चंचल ने कॉमर्स में व वर्षा अवाना ने कला संकाय में संयुक्त रूप से 94-94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी-अपनी संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के 15 छात्रों नें 95 प्रतिशत से अधिक, 18 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक व 44 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

टॉप टेक न्यूज टुडे- 23 जुलाई: व्हाट्सएप न्यू प्राइवेसी फीचर, इंस्टाग्राम रील्स फॉर ऑल वीडियोज और बहुत कुछ

दसवीं में जीवन ज्योति ग्लोबल के छात्र मंदीप ने किया टॉप:

जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल के दसवीं के छात्र मंदीप गहलौत ने 98.8 प्रतिशत अंक के साथ जीवन ज्योति ग्रुप ऑफ स्कूल्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जबकि चरित अग्रवाल ने 96.2 प्रतिशत, अंशु वर्मा ने 95.8 प्रतिशत, सुमित रावत ने 95 प्रतिशत, जतिन शर्मा ने 95 प्रतिशत, तुलसी ने 94 प्रतिशत, मनमोहन, गरिमा तथा इशिका ने संयुक्त रूप से 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। स्कूल के 65 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 165 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र गहलौत ने छात्रों को बेहतर पऱ्दर्शन के लिए बधाई दी है।

डीपीएस की मनिका ने किया कॉमर्स में टॉप:

दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन एसपी लाल ने बताया कि 12वीं की मनिका ने कॉमर्स में 98.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कोमल ने 98 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व रा़धिका ने 96 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मानसी व भूमि ने आर्ट में 94.2 लेकर चतुर्थ स्थान हासिल किया। 20 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

टॉप टेक न्यूज टुडे- 23 जुलाई: व्हाट्सएप न्यू प्राइवेसी फीचर, इंस्टाग्राम रील्स फॉर ऑल वीडियोज और बहुत कुछ

धर्म पब्लिक स्कूल का 12वीं कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन:

धर्म पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में ध्रव सिंगला 95.4, रिद्दी गर्ग 94.6, निखिल 93.8, माधुरी घेवरी 90.2, गरिमा सैनी 89.8 व मोहित गोयल ने 89.2 फीसदी अंक हासिल किए। जबकि कला संकाय में छवि शर्मा 95.2, लीशा 92.6 व रुचि सहरावत 90.2, विज्ञान वर्ग में ऋषभ अग्रवाल 93.6, लोकेश 93 तथा अंजली खान ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के निदेशक पवन अग्रवाल व प्रधानाचार्य ज्योति डांगे ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

खबरें और भी हैं…

.
नवीन जयहिंद की कावड़ यात्रा पहुंची करनाल: बोले- मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए लाए कांवड़, प्रदेश में डाकुओं की सरकार है

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *