यमुनानगर में कार ने नाबालिग को कुचला: टांग और कमर में लगी चोटें, गोविंदपुरी में कोलकाता नर्सरी के पास हादसा, आरोपी ड्राइवर नशे में मिला

यमुनानगर के गोबिदपुरी कि कोलकाता नर्सरी के पास नशे में धुत युवक ने तेज रफ्तार से कार से मजदूर युवती पर अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया गाड़ी चालक मौके से भागने में कामयाब न हो इसलिए युवती चिल्लाने लगी ।

यमुनानगर में कार ने नाबालिग को कुचला: टांग और कमर में लगी चोटें, गोविंदपुरी में कोलकाता नर्सरी के पास हादसा, आरोपी ड्राइवर नशे में मिला

युक्ति की टांग और कमर पर गहरी चोटें आई है घायल युवती का नाम मुनिया है उसकी मां का नाम रेखा है उसके पिता का नाम रामपाल है जोकि कैथल के सेक्टर 21 के रहने वाले हैं यहां यमुनानगर में वह सड़क बनाने का काम करने के लिए आए हुए थे युवक ने पुलिस को अपना नाम वैभव बताया जो शास्त्री कालोनी निवासी है घटना स्थल पर ही कार चालक वैभव के परिजन अपने साथियों सहित मोके पर पहुंच गए । उन्होंने व पुलिस 112 द्वारा बुलाये गए थाना गांधी नगर के सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद भी अपने पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए, ने लोगो से घटना की जानकारी ली पुलिस को वाहन चालक के धनवान परिवार से ताल्लुक होना भी बताया, मोके पर पहुंचे सुभाष चंद सब इंस्पेक्टर ने अपने पुलिसकर्मियों की सहायता से नशे में धुत वाहन चालक को गाड़ी में बिठाकर अपने साथ थाना गांधीनगर ले गए । व उसकी गाड़ी जिसका नम्बर एच आर 02 एफ 0014 है को भी अपने कब्जे में ले लिया।

नारनौल में छुड़ाए गए अवैध कब्जे: गांव अमरपुर जोरासी में प्रशासन ने खाली करवाई 110 एकड़ पंचायती जमीन, 13 लाख रुपए का राजस्व आया

घायल युवती कि माँ रेखा ने बताया कि हुड्डा विभाग द्वारा हुड्डा के क्षेत्र में सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। उसकी सोलह वर्षीय लड़की भी सड़क पर मजदूरी, सफाई का काम कर रही थी तभी तेज रफ्तार से एक सफेद रंग की गाड़ी आई और उसकी पुत्री मुनिया के ऊपर चढ़ गई जिससे मुनिया बुरी तरह घायल हो गई लेकिन वाहन चालक मोके से फरार हो गया।

गांधी नगर इंस्पेक्टर सुभाष चंद ने बताया कि की उन्हें सूचना मिली थी कि एक वाहन चालक जो नशे में था,जिसने किसी प्रकार का नशा किया हुआ है। जिसकी मैडिकल जांच करवाने पर ही पता चल पायेगा की युवक ने कौनसा नशा किया हुआ है।

 

.हिसार में व्यक्ति ने ट्रेन से कट किया सुसाइड: महिला रुपए के लिए कर रही थी ब्लैकमेल; लिखा- बीमार हूं-पीछा नहीं छोड़ रही

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *