बिजली पेशनर्ज ने 33 केवीए पावरहाऊस में किया पौधारोपण

एस• के • मित्तल    
सफीदों,      बिजली पेशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर नगर के 33 केवीए पावरहाऊस में पौधारोपण अभियान चलाया। बिजली पैंशनर्ज ने यहां पर 105 पौधे लगाकर समाज को पौधारोपण करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय महासचिव धर्म सिंह भारद्वाज ने की तथा कार्यक्रम का संचालन यूनिट प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने किया।
अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जैसे शूरवीरों ने इस देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करवाया। उन सेनानियों को पौधारोपण करके श्रद्धांजली अर्पित की जा सकती है। आज देश में प्रदूषण का बुरा हाल है। इस प्रदूषण का खात्मा केवल पौधारोपण करके ही किया जा सकता है। आज मानव पृथ्वी का दोहन करके जीवों को संकट में डाल रहा है। यह सब कृत्य पृथ्वी के विरूद्ध है। मनुष्य को चाहिए कि वह पेड़ों का कटाव रोककर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें ताकि पृथ्वी को बचाया जा सके और पर्यावरण शुद्ध हो।  इस अवसर पर कलीराम शर्मा, रामनिवास नारा, जिले सिंह, जयभगवान, श्यामलाल, दयानंद, इंद्र सिंह, महेंद्र जागसी, जयसिंह बिटानी, रामकरण, दलबीर व देवेंद्र मलिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *