नारनौल में रिटायर्ड टीचर से ठगे 9 हजार: पैसे निकलने का SMS आने पर पता चला, बैंक प्रबंधन ने टरकाया, पुलिस ने दर्ज किया फ्रॉड केस

हरियाणा के नारनौल शहर में सेवानिवृत्त शिक्षक मंडलाना निवासी हरफूल सिंह के साथ 9 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई। इस बारे में पीड़ित शिक्षक ने पुलिस में शिकायत दी है। नारनौल सदर पुलिस के साइबर सेल ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 2023 गेम 10 लाइव: डिंग लिरेन एक अंक की बढ़त में इयान नेपोमनियाचची के साथ सफेद खेलने के लिए

सेवानिवृत्त शिक्षक हरफूल सिंह के फ़ोन पर उनके खाते से 9 हजार रुपए डेबिट होने का संदेश आया, लेकिन यह पैसे उन्होंने नहीं निकवलवाए थे। उन्होंने इस संदर्भ में उसी दिन अपने बैंक को लिखित में फार्म भरकर शिकायत दर्ज कराई। साथ ही शिकायत थाना नारनौल में की।

गहराई से जांच करने के बाद बैंक द्वारा बताया गया कि बिहार के किसी CSC केंद्र पर ठगों ने आधार व बायोमीट्रिक द्वारा यह राशि निकाली है। बैंक प्रबंधक द्वारा लगभग 15 दिन बाद राशि वापस खाते में आने की बात कही गई है।

 

खबरें और भी हैं…

.

हिसार में दूसरे दिन कोरोना के 56 केस: नागरिक अस्पताल-अग्रोहा मेडिकल के कई डॉक्टर-स्टाफ कर्मी पॉजिटिव मिले; एक्टिव केस बढ़कर 206 हुए
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *