नारनौल में फाग महोत्सव में झूमे लोग: फूलों से सजाया गया बाबा श्याम का दरबार; पुष्प के साथ इत्र की वर्षा

फाग महोत्सव में आयोजकों को सम्मानित करते हुए(

हरियाणा के नारनौल में श्री श्याम आस्था मंडल के तत्वावधान में अग्रसेन चौक नई मंडी नारनौल पर मंडल प्रधान हरिओम गर्ग की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम एवं नाच गा कर फाग महोत्सव मनाया गया। श्याम प्रभु खाटू वाले का दरबार रंग बिरंगी फूलों एवं लाइटों से स्पेशल सजाया गया था। जो आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा फूलों की होली, इत्र वर्षा, छप्पन भोग की व्यवस्था भी की गई थी।

रोहतक में संपत्ति कर के बकायदारों पर सख्ती: टैक्स नहीं भरने वाले 15 होटल सहित 24 भवन सील, जारी रहेगी

मंडल सचिव अविनाश अग्रवाल व मंडल प्रवक्ता नरेश जैन ने बताया कि आचार्य सुशील भारद्वाज ने मुख्य यजमान चंद्रशेखर मित्तल से मंत्रोचार के बाद बाबा की पवित्र ज्योति प्रज्वलित करवाई गई। गौरव म्यूजिकल ग्रुप के निर्देशक सुनील कुमार अपनी पूरी टीम के साथ संगीत की सुंदर व्यवस्था करते हुए गणेश वंदना करते कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उसके बाद लकी बंसल ने सब के संकट दूर करेंगे यह बरसाने वाली, विकास जांगिड़ ने तेरी बंसी पे जाऊं बलिहार रसिया मैं तो नाचूंगी बीच बाजार रसिया बाहर से पधारी नेहा शर्मा ने भगता की भीड़ अपार थारे कीर्तन में ऐसी मस्ती कहा मिलेगी धमाल सुनाकर सबको नाचने पर विवश कर दिया।

उच्च न्यायालय ने तीन अश्वारोहियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त किया है, जिन पर चयन के लिए विचार किया जा सकता है

इसके बाद में संजय गोयल ने मोर छड़ी लहराई रे,बबलू शर्मा ने राम हनुमान मेरे घर आना आदि भजन सुनाकर वातावरण श्याम मह कर दिया कीर्तन में हंसराज संतोष मित्तल, चंद्रशेखर हिमांशी मित्तल, शिवकुमार मित्तल, मोनिका, राम गोपाल मित्तल, अरुण मित्तल, नरेश जैन, सुशील जैन, मंडल सचिव अविनाश अग्रवाल, योगेंद्र वर्मा, नवीन जैन, सौरभ गुप्ता, विजय जैन, दिनेश सोनी, प्रवीण अग्रवाल, सुरेश सोनी, संजीव मित्तल, आनंद मित्तल, रामजीलाल मित्तल, दिनेश अग्रवाल, सुरेंद्र सैनी, विकास अग्रवाल, महेश सोनी, पप्पू चौधरी, विनोद राव, भारत भूषण कंछल, अजय गुप्ता, एसएस यादव, राजकुमार चौधरी एडवोकेट आदि काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *