देशवाल खाप प्रधान पद को लेकर हंगामा: रोहतक के देशवाल भवन में चली ताबड़तोड़ गोलियां; गाड़ियों में तोड़फोड़, निगम पार्षद पर आरोप

 

 

हरियाणा के रोहतक से बड़ी खबर आ रही है। भैयापुर लाढ़ौत गांव स्थित देशवाल भवन में प्रधान पद को लेकर चल रही बैठक में हंगामा हुआ है। कुछ लोगों ने यहां ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इसके बाद आरोपियों की 4-5 गाड़ियों को भी भड़के लाेगाें ने तोड़ दिया। वारदात में रोहतक नगर निगम पार्षद का नाम लिया जा रहा है। आरोप है कि कुछ लोगों ने बंदूक के बल पर अपने चहेते को देशवाल खाप का प्रधान बनाने का प्रयास किया।

सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत ऑटो अपील सॉफ्टवेयर (आस) शुरू

22 साल बाद प्रधान बदलने का प्रयास

प्रारंभिक जानकारी है कि 22 साल से शिवधन देशवाल खाप के प्रधान हैं। अब उन्होंने उम्र ज्यादा होने के चलते प्रधान पद से इस्तीफा देने और नए प्रधान के चुनाव के लिए रविवार को भैयापुर लाढ़ौत गांव स्थित देशवाल भवन में खाप के लोगों की पंचायत बुलाई थी। पंचायत में देशवाल खाप से जुड़े हजारों लोग पहुंचे थे।

शिकंजे में साइबर ठग:: विदेशी महिला बनकर की दोस्ती, गिफ्ट लाने के बहाने टैक्स चुकाने के नाम पर ठग लिए 85 हजार, नाइजीनियर समेत दो गिरफ्तार

शिवधन के प्रधान बने रहने पर भड़के

पंचायत में शिवधन ने खाप प्रधान के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। इसको लेकर लोगों ने ऐतराज जताया और उनको प्रधान बने रहने को कहा। पंचायत में एक ग्रुप ऐसा था जो कि शिवधन के इस्तीफे का पक्षधर था। जब पंचायत में यह फैसला लिया गया कि जब तक शिवधन हैँ, वे ही प्रधान बने रहेंगे। ये फैसला कुछ लोगों को नागवार लगा और वे हंगामे पर उतर आए।

जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन ने पांचवीं अंतरिक्ष पर्यटन उड़ान में छह लोगों को अंतरिक्ष में उतारा

कई गाड़ियों में तोड़फोड़

इस बीच कुछ लाेगाें ने हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद पंचायत में मौजूद लोग भी भड़क गए। जो लोग गोलियां चला रहे थे, भड़के लोगों ने उनकी 4-5 गाड़ियों को तोड़ दिया। हंगाम की सूचना के बाद पुलिस काफी समय बाद मौके पर पहुंची। लाेगाें में पुलिस के प्रति भी रोष था। कहा जा रहा है कि पंचायत में पहले से ही विवाद का अनुमान था। एक दिन पहले ही पुलिस को सूख्चना देकर सुरक्षा की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं हुआ।

 

खबरें और भी हैं…

.
कुख्यात फौजी पर कसा शिकंजा: मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब तो कृष्ण मर्डर में सोनीपत पुलिस लगी पीछे; 11 मामले दर्ज-एक में फरार

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *