दिनेश हत्याकांड: रास्ते को लेकर चचेरे भाई से कहासुनी, इसी रंजिश में की थी दिनेश की हत्या

 

देशराज कॉलोनी के दिनेश हत्याकांड में पुलिस ने कॉलोनी के ही साधु को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी का चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

राष्ट्रीय खेलों में छाए करनाल के खिलाड़ी: बाक्सिंग में सागर ने जीता सिल्वर तो, हरियाणा वालीबॉल की टीम को दिलाया कांस्य पदक

थाना तहसील कैंप प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि आरोपी साधु ने परिवार के आरोपी सदस्यों अन्य के साथ मिल उक्त वारदात को अंजाम देने कि बारे में स्वीकारा है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 5 अक्टूबर की शाम कॉलोनी में संदीप के साथ खड़ा था, इसी दौरान मृतक दिनेश का चचेरा भाई बिजेंद्र वहां पर आया। संदीप के साथ बिजेंद्र की गली में रास्ते को लेकर आपसी कहासुनी हो गई।

इसके बाद बिजेंद्र वहां से चला गया था। इसकी रंजिश रखते हुए आरोपी सुखबीर की डेयरी में बने ऑफिस पर बिजेंद्र की तलाश में गए,वहां पर बिजेंद्र नहीं मिला तो ईट से वार कर शीशा तोड़ दिया और सुखबीर के सिर में चोट मारकर आरोपी वापस अपने घर आ गए।

इसके बाद जब दिनेश, बिजेंद्र अपने परिवार के साथ आरोपियों के घर उलाहना देने आए तो गोली मारकर दिनेश की हत्या कर दी।

 

खबरें और भी हैं…

.
जींद के खटकड़ में नेशनल हाइवे जाम: रोडवेज बसें न रोकने पर छात्रों का गुस्सा फूटा; बोले-बाइपास से जाते हैं ड्राइवर

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *