चौथे दिन प्रधान पद के लिए चार तथा पार्षद के लिए हुए 39 नामांकन दाखिल

6 को नामांकन पत्रों की जांच तो 7 को दिए जाएंगे सिंबल: एसडीएम

एस• के• मित्तल 
सफीदों,      नगर पालिका आम चुनावों के लिए सफीदों में नामांकन चौथे दिन शुक्रवार को 43 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें प्रधान पद के लिए चार नामांकन पत्र दाखिल हुए, जबकि अन्य 39 उम्मीदवारों ने नगर पार्षद पद के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सत्यवान मान को सौंपे।
रिटर्निंग ऑफिसर सत्यवान मान ने बताया कि गीतिका, ज्योति देवी, कांता देवी व सुनीता ने प्रधान पद के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर एक से देवेंद्र शर्मा, ज्योति देवी, ज्योति बाला ने, वार्ड नंबर 2 से राकेश कुमार व विक्रम ने, वार्ड नंबर 3 से रामकुमार, अमित कुमार, बंटी व सवीराजा ने, वार्ड नंबर 4 से सुनील कुमार व विक्र्र्रांत न, वार्ड नंबर 5 से सीमा रानी व शिवानी ने, वार्ड नंबर 6 से अंजू, बाला एवं सीमा देवी ने, वार्ड नंबर 7 से बबली, रीना व पूजा ने, वार्ड नंबर 9 से मनोज कुमार, रिंकू, भूपेंद्र सैनी, अमित कुमार व अनु सैनी ने, वार्ड नंबर 10 से निशा, नवीन भाटिया व रिंपी भाटिया ने, वार्ड नंबर 11 से अखिल गुप्ता व राजेश कुमार ने, वार्ड नंबर 12 से कृष्ण जैन और साहिल ने, वार्ड नंबर 13 से दीपिका व अनीता रानी ने, वार्ड नंबर 14 से रामभरोसे व अजीत कुमार ने, वार्ड नंबर 15 से कृष्ण कुमार, बिट्टू सिहाग व अंकुश शर्मा ने, वार्ड नंबर 16 से मंजू ने तथा वार्ड नंबर 17 से नरेश कुमार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि यह प्रक्रिया आज 4 जून सांय 3 बजे तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि 6 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 7 जून को 3 बजे तक चुनाव ना लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकते हैं। 7 जून को ही सांय 3 बजे के बाद योग्य उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान एसडीओ विजेंद्र बुरा, असिस्टेंट प्रोफेसर नफे सिंह नेहरा, स्टेनो सतीश कुमार व इलेक्शन कानूनगो सतप्रकाश मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *