चिरायु कार्ड बनाने में पानीपत प्रदेश में 5वें नंबर पर: साढ़े 5 माह में 4,270 मरीजों ने 8.44 करोड़ रुपए का इलाज लिया

निजी अस्पताल में बीरबानाें का हुआ सफल ऑपरेशन।

जिले में 4,40,460 लाभार्थियों का चिरायु याेजना का कार्ड बनना था। इसमें से साढ़े 5 महीने में 2,98,089 लाेगाें ने कार्ड बनवाया है। पानीपत इस याेजना के कार्ड बनाने में प्रदेश में 5वें नंबर पर है। पानीपत 67.68% फीसदी लाेगाें के कार्ड बनाकर येलाे जाेन में है। साढ़े 5 महीने में ही 4,270 मरीजाें ने 8 कराेड़ 44 लाख 39 हजार 654 रुपए का इलाज लिया है। इसमें 166 मरीजाें ने सरकारी में और 4,104 मरीजाें ने निजी अस्पतालों में इलाज लिया है। बता दें कि हरियाणा सरकार ने आर्थिक आधार(सालाना आय 1.80 लाख से कम) वाले लाेगाें के लिए 21 नवंबर 2022 काे चिरायु याेजना का शुभारंभ किया था।

चिरायु कार्ड बनाने में पानीपत प्रदेश में 5वें नंबर पर: साढ़े 5 माह में 4,270 मरीजों ने 8.44 करोड़ रुपए का इलाज लिया

आंकड़ों से समझिए
आयुष्मान याेजना : सिविल अस्पताल सहित अन्य सरकारी केंद्राें पर 1126 मरीजाें ने आयुष्मान कार्ड से 67,60,568 रुपए का इलाज लिया है। निजी अस्पतालों में 31,995 मरीजाें ने 49,66,31,990 रुपए का इलाज लिया है।
चिरायु याेजना : 166 मरीजाें ने चिरायु कार्ड से सिविल अस्पताल में 9 लाख 42 हजार 500 रुपए का इलाज लिया है। 4,104 मरीजाें ने इस कार्ड से निजी अस्पतालों में 8 कराेड़ 34 लाख 97 हजार 154 रुपए का इलाज लिया है।
नाेट: दाेनाें याेजनाें के तहत 2018 से अब तक सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कुल 37,396 मरीजाें ने 58,78,32,212 रुपए का इलाज लिया है।

याेजना बहुत फायदेमंद: जयंत आहुजा
चिरायु याेजना के जिन लाभार्थियों ने कार्ड नहीं बनवाए हैं, वह बनवा लें, ताकि जरूरत पड़ने पर फ्री में इलाज हाे सके। याेजना के लाभार्थी कार्ड बनते ही सिविल अस्पताल में निराेगी हरियाणा याेजना के तहत अपने शरीर की जांच भी कराएं।

मुझे लगता है कि उन्हें लेजेंड का टैग देने का समय आ गया है: संजू सैमसन ने युजवेंद्र चहल की तारीफ की

-डाॅ. जयंत आहूजा, सीएमओ, पानीपत

केस-1: दाेनाें आंखाें का हुआ इलाज माॅडल टाउन के चमनलाल का इस याेजना के तहत दोनों आंखों का मुफ्त इलाज हुआ।
केस-2: महिला का हुआ सफल ऑपरेशन
आसन कलां की बीरबानाे का बच्चादानी का ऑपरेशन याेजना के तहत निजी अस्पताल में हुआ। इस ऑपरेशन में करीब 22 हजार रुपए का खर्चा अाया। महिला फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।
केस-3: कैंसर का इलाज
गांव आसन कलां निवासी फरमान काफी समय से कैंसर से लड़ रहे थे। चिरायु याेजना आई ताे उनका नाम इस याेजना में आया। अब उनका इस कार्ड से निजी अस्पताल में फ्री में इलाज चल रहा है।

वोमेन एरा फाउंडेशन ने किया यूथ विंग वी-यू का गठन युवाओं में किया जाएगा समाजसेवा का जज्बा पैदा: गीतांजलि कंसल

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *