कॉलेज पत्रिका सत्यमभरा का हुआ विमोचन

एस• के• मित्तल   
सफीदो,     नगर के राजकीय महाविद्यालय में वीरवार को 11 वर्ष बाद कॉलेज पत्रिका सत्यमभरा का विमोचन किया गया। पत्रिका का विमोचन प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा ने अपने हाथों से डिजिटल साइनेज डिसप्ले पर क्लिक करके किया। इस मौके पर पत्रिका के मुख्य सम्पादक डा. प्रदीप शर्मा व उप सम्पादक एवं ग्राफिंग डिजाईनर डा. अशोक संधू विशेष रूप से मौजूद रहे। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों से छात्रों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा निखरकर बाहर आती है और बच्चों की प्रतिभा क्लासरूम तक सीमित न रहकर सर्व लाभ हेतु प्रदर्शित होती हैं।
पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया पत्रिका हेतु महाविद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं से विभिन्न भाषाओं में कविता एवं आर्टिकल्स एकत्रित किए गए और उनका संशोधन करके एवं चयन प्रक्रिया द्वारा पत्रिका में प्रकाशित किया गया। इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी अपनी रचनाएं एवं शोधपत्र पत्रिका के लिए प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि यह पत्रिका ऑनलाईन प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर संपादक मंडल से डा. शील आर्य, रेनू देवी, मनिता, डा. जयविंद्र, बलविंद्र, डा. अंजु शर्मा संगीत व डा. शंकर विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *