अंबाला में फ्लिपकार्ट ऑफिस में चोरी: 36 हजार कैश और पार्सल पर हाथ साफ, CCTV की DVR भी उखाड़ ले गए

हरियाणा के अंबाला जिले में शातिर चोर फ्लिपकार्ट हब में हाथ साफ कर गए। यही नहीं, CCTV फुटेज किसी के हाथ न लगे इसके लिए वह DVR भी उठाकर अपने साथ ले गए। शातिर चोर ऑफिस में शटर तोड़कर घुसे। फ्लिपकार्ट के हब इंचार्ज ने कालाअंब पुलिस चौकी पुलिस को शिकायत सौंपी है।

रोहतक में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या: दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल, परिजनों का आरोप- चुनावी रंजिश में चढ़ाया

कालाअंब निवासी दीपक ने बताया कि वह फ्लिपकार्ट ऑफिस में हब इंचार्ज है। ऑफिस से पार्सल आने-जाने की देखरेख भी करता है। बुधवार शाम को वह अपना ऑफिस बंद करके चला गया था। गुरुवार सुबह आकर देखा तो शटर टूटा हुआ मिला।

अलमारी का टूटा मिला ताला
दीपक ने बताया कि ऑफिस में सारा सामान बिखरा पड़ा था। ऑफिस में रखी छोटी अलमारी का ताला टूटा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी से 36 हजार रुपए कैश, करीब एक लाख के पार्सल और DVR चोरी हुए मिले। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ऑफिस के आसपास की CCTV फुटेज खंगाल रही है।

अंबाला में फ्लिपकार्ट ऑफिस में चोरी: 36 हजार कैश और पार्सल पर हाथ साफ, CCTV की DVR भी उखाड़ ले गए

बिखरा पड़ा सामान।

बिखरा पड़ा सामान।

 

खबरें और भी हैं…

.
एलोन मस्क आईफोन यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 8 डॉलर से बढ़ाकर 11 डॉलर कर सकते हैं

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *