MP दीपेंद्र हुड्‌डा का कैलाश विजयवर्गीय से सवाल: क्या फौजी होने का गौरव भाजपा कार्यालय के चौकीदार होने के बराबर है

 

 

‘अग्निपथ’ योजना पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान की निंदा करते हुए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने सवाल किया कि- क्या भारतीय फौजी होने का गौरव अब भाजपा कार्यालय के चौकीदार होने के बराबर है। उन्होंने ट्वीट किया कि कैलाश जी, आपने सेना पर राजनीति तो बहुत की, पर आप देश भक्ति की उस पवित्र भावना को कभी नहीं समझ सके, जो उस युवा के रक्त में बह रही है जो फौज में भर्ती होने के लिए सुबह 4 बजे दौड़ कसरत पर निकलता है।

आवेदन: शिक्षकों को सम्मानित करेगा सीबीएसई आवेदन करने का आज अंतिम दिन

महम MLA का भी करारा वार

महम विधायक बलराज कुंडू ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 4 साल बाद पहले करेंगे बेरोजगार, फिर 10 फीसदी को लेने का करेंगे करार। फिर देखेंगे कितने को किया बेकार, सरकार बना रही है देश के युवाओं को लाचार।

तोशाम विधायक किरण चौधरी ने कहा कि अग्निनपथ योजना में 3 दिनों में 3 बार संशोधन हो चुका है। मनमानी वाली योजना से देश के काबिल और बेरोजगार युवाओं के सब्र की अग्निनपरीक्षा क्यों और कब तक?

साढ़े 52 किलो गांजा समेत दो दबोचे: नशा निरोधक पुलिस ने गुंजार नहर के पास पकड़ा; कल अदालत में करेगी पेश

अग्निपथ योजना का हरियाणा में विरोध

युवाओं की सेना में भर्ती के लिए अग्निनपथ योजना लेकर आई है। इसका विरोध हरियाणा में भी है। प्रदेश के कुछ जिलों में हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार ने इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी थी।

 

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *