मतदान ने पकड़ा जोर: पलवल में 2 बजे तक 46, होडल में 56.4% वोटिंग; दोनों जगहों पर 84 हजार ने डाला वोट

 

हरियाणा के पलवल में नगर परिषद पलवल और होडल के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पलवल में 2 बजे तक 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि होडल में मतदान प्रतिशत 57 पर है। दोनों परिषदों में चेयरमैन के अलावा यहां वार्ड पार्षदों के लिए मतदाता शाम 6 बजे तक वोट डालेंगे। अधिकतर बूथों पर महिला और पुरुष वोटरों की लंबी कतारें लगी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है।

मतदान ने पकड़ा जोर: पलवल में 2 बजे तक 46, होडल में 56.4% वोटिंग; दोनों जगहों पर 84 हजार ने डाला वोट

पलवल नगर परिषद में 1 लाख 28 हजार 592 मतदाता हैं। 2 बजे तक इनमें से 61 हजार 335 ने अपना वोड डाला है। अभी भी यहां बूथों पर वोटरों की लाइन लगी है। फिलहाल कहीं से हंगामे की सूचना नहीं है। इसी प्रकार होडल में पलवल की तुलना में मतदान ज्यादा हैं। यहां पर 44 हजार 514 मतदाताओं में से दो बजे तक 25 हजार 429 ने वोट डाल लिया है। मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है।

परिवार के साथ व्हील चेयर पर वोट डालने पहुंची वृद्धा।

परिवार के साथ व्हील चेयर पर वोट डालने पहुंची वृद्धा।

पलवल में 31 वार्ड में चुनाव

पलवल नगर परिषद में कुल 31 वार्ड हैं। 14 उम्मीदवार चेयरमैन पद के लिए मैदान में हैं और 148 प्रत्याशी पार्षद के बनने के लिए चुनाव लड रहे हैं। 1 लाख 28 हजार 592 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इनमें 68 हजार 621 पुरूष और 59 हजार 966 महिलाएं हैं। पलवल में 124 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

वोट डालने के लिए पहुंचे वोटर और प्रत्याशी एजेंट।

वोट डालने के लिए पहुंचे वोटर और प्रत्याशी एजेंट।

होडल नगर परिषद

होडल नगर परिषद में कुल 21 वार्ड बनाए गए हैं। 12 उम्मीदवार चेयरमैन पद के लिए मैदान में हैं और 72 पार्षद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रहे हैं। 44 हजार 514 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 23 हजार 891 पुरूष और 20 हजार 620 महिलाएं हैं। शाम 6 बजे तक मत का प्रयोग किया जाएगा। इनके लिए 46 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

डेरे का निकाय चुनाव में किसी को समर्थन से इनकार: BJP-JJP गठबंधन को समर्थन से जुड़े वायरल पत्र को बताया फर्जी

वोट डालने के लिए पलवल में लगी वोटरों की कतार।

वोट डालने के लिए पलवल में लगी वोटरों की कतार।

 

खबरें और भी हैं…

.बड़ी उपलब्धि:: अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने की परीक्षा में पास हुआ बीके अस्पताल, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का मिला प्रमाण पत्र

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *