BMW X4 Silver Shadow Edition भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 71.90 लाख रुपये, जानिए इस लग्जरी कार में क्या है खास

BMW X4 Silver Shadow Edition: जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW ने अपनी नई कार X4 सिल्वर शेडो एडिशन (Silver Shadow Edition) को लॉन्च किया है. इस कार को स्थानीय रूप से चेन्नई प्लांट में तैयार किया जाता है. नई X4 सिल्वर शेडो एडिशन को दो ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है- xDrive30i और xDrive30d. इनमें से xDrive30i वैरिएंट की कीमत 71.90 लाख रुपये और xDrive30d वैरिएंट की कीमत 73.90 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम कीमतें) रखी गई है. BMW के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर इसे बुक किया जा सकता है. इससे पहले बीएमडब्ल्यू ने एक्स4 ब्लैक शैडो एडिशन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 70.50 लाख रुपये से शुरू होती है.

हिसार के अस्‍पताल से आया फोन, कैथल में कैंसर पीडि़त के परिवार से ठगे 10 हजार

X4 सिल्वर शेडो एडिशन में मिलेंगे ये फीचर्स

बीएमडब्ल्यू के नए सिल्वर शैडो एडिशन में अब एक यूनिक हाई ग्लॉस क्रोम फिनिश्ड किडनी ग्रिल है. नए एडिशन के फ्रंट बंपर को ब्लैक इन्सर्ट और शैडो मैटेलिक कलर के साथ फिर से डिजाइन किया गया है. इसके फुल-एलईडी एंगुलर हेडलैम्प्स को 10mm कम किया गया है. रियर में क्रोम-फिनिश ट्विन एग्जॉस्ट पाइप के साथ फुल एलईडी रैपअराउंड टेल लाइट्स मिलती हैं. वहीं, अंडरबॉडी प्रोटेक्शन को फिर से डिजाइन किया गया है.

हिसार के अस्‍पताल से आया फोन, कैथल में कैंसर पीडि़त के परिवार से ठगे 10 हजार

पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में पेश

इस नए स्पेशल एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में पेश किया गया है. कंपनी ने बयान में कहा कि पेट्रोल इंजन वाले मॉडल में दो लीटर का इंजन है जिसकी क्षमता 252 हॉर्सपावर की है. यह गाड़ी मात्र 6.6 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी कीमत 71.9 लाख रुपये से शुरू है. वहीं डीजल इंजन में तीन लीटर का इंजन और 265 हॉर्सपावर की क्षमता है. यह गाड़ी मात्र 5.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंच सकती है. इसकी कीमत 73.9 लाख रुपये से शुरू है. दोनों इंजनों को आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

बहादुरगढ़ में दस वर्षीय बच्चे की ईंट-पत्थर से मुंह पर वार कर हत्या, शव को जलाने का किया प्रयास

BMW इसमें सर्विस इनक्लूसिव और सर्विस इनक्लूसिव प्लस जैसे ऑप्शनल सर्विस पैकेज ऑफर कर रही है. ये पैकेज कंडीशन बेस्ड सर्विस (CBS) और मेंटेनेंस वर्क को कवर करते हैं और 3 साल / 40,000 किलोमीटर से शुरू होते हैं. इसे आगे 10 साल / 2,00,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *