4.5 हजार गुना बड़ा हो गया यूपी बजट: पहला बजट 149 करोड़ का, अबकी बार साढ़े 7 लाख करोड़ पार होगा; एक सीएम ने 11 बार पेश किया

 

योगी सरकार आज अगले एक साल के लिए अपना बजट पेश करने जा रही। पहली बार उत्तर प्रदेश में 1952 में बजट पेश किया गया था। उस वक्त यह कुल 149 करोड़ रुपए का था। पिछले साल यह बजट 6 लाख 90 हजार करोड़ तक पहुंच गया। इस साल इसके साढ़े 7 लाख करोड़ को पार कर जाने की पूरी संभावना है। यानी 72 सालों में यूपी का बजट करीब 4600 गुना बढ़ गया। इन 72 सालों में बहुत चीजें बदली। सूटकेस को टैबलेट ने रिप्लेस कर दिया। बजट पेपरलेस हो गया। हर वर्ग के लिए नीतियां बन गईं। योजनाएं शुरू हो गईं।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज धनबाद पहुंचेगी: गोविंदपुर लाल बाजार चौक से होगी शुरुआत, 5 फरवरी को रांची पहुंचेंगे राहुल गांधी

आज बजट का दिन है, बजट इतिहास के पुराने पन्नों को पलटने का

.गगनयान से पहले वुमन रोबोट व्योममित्रा अंतरिक्ष में जाएगी: जुलाई 2024 के बाद भेजा जाएगा; गगनयान 2025 में उड़ान भरेगा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *