हिसार में पंचायती चुनावों के लिए आज नामांकन शुरू: 11 नवंबर तक चलेगी नोमिनेशन प्रकिया; 14 तक ले सकेंगे नाम वापिस

 

 

हिसार में आज से पंचायती चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रकिया शुरू हो गई है। नामांकन सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। हिसार में 308 सरपंच, 30 जिला पार्षद और 220 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव होंगे। नामांकन प्रकिया 11 नवंबर तक चलेगी और इसकी छंटनी 12 नवंबर को होगी। 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पंचायत समिति और जिला परिषद का चुनाव 22 नवंबर को होगा। पंच सरपंच के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जिले में 8 लाख 88 हजार मतदाता चुनाव प्रकिया में भाग ले रहे हैं।

Oppo Reno8 Pro 5G को 8 नवंबर को मिलेगा स्टेबल कलर OS 13; ColorOS 13 बीटा पाने के लिए और फोन

हर गांव में एक एआरओ

जिला निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए हर गांव में नामांकन के लिए एक एआरओ और तीन से चार गांवों पर एक आरओ की तैनाती की गई है। जिला परिषद के लिए पंचायत भवन में टेबल लगाई है। नामांकन भरवाने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। भरे हुए नामांकन पत्र को एडीसी कार्यालय में आरओ, एडीसी को सौंपेंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.बॉक्सर लक्ष्मी का भिवानी में जोरदार स्वागत: जूनियर गर्ल्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड; गाजे बाजे के साथ पहुंची घर

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *