हिसार में ओवरलोड वाहनों पर 2.14 लाख जुर्माना: CM फ्लाइंग और RTA टीम ने 9 वाहनों को पकड़ा; अभियान जारी

हिसार में वाहनों के चालान काटते हुए टीम।

हरियाणा के हिसार में CM फ्लांइग और RTA स्टाफ ने ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 9 गाड़ियों को पकड़ा। जिनमें ओवरलोड सामग्री भरी थी। इन गाड़ियों का 2 लाख 14 हजार रुपए का चालान किया है। टीम ने ये चालान हिसार व हांसी क्षेत्र में किए हैं।

मुलाकात करेंगे: विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर बैंगलोर में संस्थानों का दौरा करेंगे, जिले के 10 विद्यार्थी

आरटीए अधिकारियों ने बताया कि हिसार व हांसी के क्षेत्र में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि काफी वाहन ओवरलोड सामग्री लेकर चल रहे है। इस कड़ी में सीएम फ्लांइग की टीम के साथ मिलकर देर रात्रि वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 9 गाड़ियों के चालान किए।

उकलाना क्षेत्र में RTA टीम 1 दिसंबर को ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की थी । इस दौरान 5 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा था और उनके 3 लाख रुपए के चालान किए थे। आरटीए की ये कार्रवाई सुरेवाला चौक के पास हुई थी। जांच में वाहनों में आवश्यकता से अधिक सामग्री मिलने पर चालान किया।

हिसार में SC महिला की मंदिर में पिटाई: पूजा करने गई थी; लोगों ने ताला लगा बंधक बनाया, दोबारा आने पर हत्या की धमकी

ओवर लोड वाहनों से हादसे का डर

टीम अधिकारी ने बताया कि सर्दियां शुरू हो गई है कोहरा भी रात्रि को छाने लगा है। ऐसे में तुड़ा से भरे ट्रेक्टर हाईवे पर चलते है। बड़े वाहन ओवरलोड होने की वजह से ही हादसों का कारण बनते हैं इस विषय को लेकर सरकार व पुलिस प्रशासन बड़े वाहन चालकों और आमजन को ओवरलोड के नुकसान की जानकारी भी देती है। इसके अलावा समय-समय पर ईट-भट्टों के वाहन, किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली व बड़े साधनों पर रीफ्लैक्टर लगाने का अभियान चलाती है। ताकि रात्रि को व धुंध के समय हादसों से बचा जा सके।

इन गाड़ियों के लिए चालान

  • 1 चालान ओवर लोड वाहन का
  • 1 चालान तुड़े के ट्रक का
  • 7 चालान बिना टेक्स पेड किए हुए वाहनों
  • पहले भी उकलाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के काटे थे चालान

 

खबरें और भी हैं…

.महेंद्रगढ़ नीमा मेडिकल एसोसिएशन की कार्यकारिणी बनी: डॉ तरुण यादव बने प्रधान; महिला विंग का भी गठन, डॉ रेखा बनी अध्यक्ष

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *