सिरसा में संत कबीर की प्रतिमा पर टकराव: ग्रीन बेल्ट में लगी मूर्ति को प्रशासन ने हटाया; जेसीबी के आगे लेटे लोग

हरियाणा के सिरसा में ग्रीन बेल्ट पार्क में लगी संत कबीर की प्रतिमा को लेकर बुधवार को विवाद खड़ा हो गया। प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में मूर्ति को हटाने के लिए जेसीबी मंगवाई गई। इसका पता लगा तो सैकड़ों की संख्या में लोग पार्क में पहुंचकर मूर्ति को हटाने का विरोध करने लगे। प्रशासन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर मूर्ति को गिराया गया।

सिरसा में संत कबीर की प्रतिमा पर टकराव: ग्रीन बेल्ट में लगी मूर्ति को प्रशासन ने हटाया; जेसीबी के आगे लेटे लोग

जेसीबी के आगे बैठे लोगों को समझाते हुए पुलिस अफसर।

जेसीबी के आगे बैठे लोगों को समझाते हुए पुलिस अफसर।

संत कबीर के अनुयायियों द्वारा मूर्ति को हटाने के लिए आयी जेसीबी के आगे लेट कर नारेबाजी की गई। जेसीबी के आगे लेटे लोगों को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए घसीट कर वहां से दूर किया। पुलिस व लोगों के बीच इसको लेकर झड़प भी हुई। लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई पर कड़ा रोष जताया है।

जेसीबी से उखाड़ी गई संत कबीर की प्रतिमा।

जेसीबी से उखाड़ी गई संत कबीर की प्रतिमा।

स्थानीय नागरिक राजू लाडवाल ने बताया कि ग्रीन बेल्ट पार्क में संत कबीर की मूर्ति लगाई गई थी। कुछ शरारती तत्व के बहकावे में आकर प्रशासन द्वारा मूर्ति को हटाने के लिए पुलिस बल का प्रयोग किया। पुलिस प्रशासन ने मोहल्ला वासियों की एक न सुनते हुई मूर्ति को गिरा दिया गया। ग्रीन बेल्ट पार्क पिछले काफी समय से नशेड़ियों का अड्डा बन गया था। यहां कई प्रकार के अनैतिक कार्य भी होने लगे थे।

जींद में बारिश, नरवाना में पड़े ओले: दोपहर बाद तक रुक रुक कर होती रही बूंदाबांदी; 4 डिग्री तक गिरा पारा

पार्क में प्रशासन की कार्रवाई के दौरान तैनात पुलिस बल।

पार्क में प्रशासन की कार्रवाई के दौरान तैनात पुलिस बल।

संत शिरोमणि कबीर महाराज की मूर्ति पार्क में लगवा कर इसे साफ सुथरा करवाया गया। बुधवार को प्रशासन अचानक मूर्ति गिराने के लिए पार्क में भारी पुलिस बल के साथ आ दमका। प्रशासन ने बिना कुछ बताए ही मूर्ति को गिरा दिया है। प्रशासन ने उन्हें मूर्ति हटाने के लिए नहीं कहा गया।

 

खबरें और भी हैं…

.
SYL पर हरियाणा की हिमाचल के साथ मीटिंग: 5 जून को दोनों राज्यों के मिलेंगे CM; मनोहर के सूखाग्रस्त क्षेत्रों की सिंचाई योजना बनाने के निर्देश

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *