सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

 

 

एस• के• मित्तल

सफीदों, राजकीय महाविद्यालय सफीदों के एनएसएस स्वयंसेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सफीदों शहर एवं गांव रताखेड़ा में जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों ने दोनों स्थानों पर घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया।

फरीदाबाद में कुत्तिया के साथ रेप: कंपनी के बाहर घूम रही थी, आरोपी पकड़कर अंदर ले गया, महिला ने देखा तो भागा

कालेज प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने नारे लगाकर व हाथों में स्लोग्र लिखी हुई तखितयां उठाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम संयोजक डा. जयविंद्र शास्त्री ने कहा कि इस प्रकार के अभियान लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनके अंदर नई चेतना का संचार करते हैं।

पानीपत में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव: UP से आया था काम के लिए; कई दिनों पर चली गई थी नौकरी, आहत होकर लगाया फंदा

इस जन जागरण अभियान का उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के नियमों दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करना, नशा करके वाहन न चलाना, ट्रैफिक सिग्नल को न तोडऩा आदि के प्रति जागरूक करना है। इस मौके पर डा. प्रदीप शर्मा, प्रदीप मान, रेनू देवी व कीर्ति मौजूद थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *