यमुनानगर में SHO का ड्राइवर रिश्वत लेता पकड़ा: अवैध खनन में पकड़ी JCB छोड़ने के लिए मांगे 10500; हर महीने ले रहा था 5 हजार

 

 

एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में रिश्वत लेता पकड़ा गया पुलिस विभाग का ड्राइवर।

हरियाणा के यमुनानगर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) पंचकूला की टीम ने छछरौली थाना प्रभारी के ड्राइवर SPO संजीव कुमार को 10500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। संजीव कुमार ने अवैध खनन के मामले में 8 मार्च को पकड़ी गई JCB को छोड़ने की एवज में पैसों की डिमांड की थी।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज हिसार: जनता दरबार में सुनेंगे समस्याएं; 400 से ज्यादा शिकायतें पहुंची

एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि गांव नागल निवासी लकुमान भाटिया ने जैतपुर में रेत बजरी का स्क्रीनिंग प्लांट लगाया हुआ है। उसने शिकायत दी थी कि छछरौली थाना प्रभारी का ड्राइवर संजीव स्क्रीनिंग प्लांट को बंद कराने की धमकी देकर हर माह उससे हर 5 हजार रुपए की रिश्वत लेता है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सतपाल जानकारी देते हुए।

प्लांट में आकर JCB जब्त की
8 आठ मार्च की रात करीब 12 बजे संजीव अपने कुछ पुलिसकर्मी साथियों के साथ थाना प्रभारी की गाड़ी में प्लांट में आया था। वह जेसीबी को पकड़कर थाने ले जाने लगा। सूचना पर लुकमान भी पहुंच गया। रास्ते में उसे रोक लिया। संजीव ने उनसे जेसीबी छोड़ने के नाम पर 30 हजार रुपए मांगे। उस समय उसे 19 हजार 500 रुपए दे दिए। जिस पर उसने जेसीबी छोड़ दी, लेकिन शेष दस हजार 500 रुपए की मांग करता रहा।

गांव भोगपुर में रंगे हाथ पकड़ा
कई बार संजीव ने फोन किए और पैसे मांगे। लुकमान ने संजीव की कॉल रिकार्डिंग भी कर ली थी। जिसके बाद उसने शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। जिस पर ASI यशवंत, गुरचरण सिंह, एचसी अनिल व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की टीम गठित की गई। गांव भोगपुर के पास संजीव अजय नामक व्यक्ति से 10500 रुपए लेता रंगे हाथ पकड़ लिया।

WPL में सिक्सर किंग का अनोखा रिकार्ड: पूरे मैच में अकेले छक्के जड़ने वाली प्लेयर बनी शेफाली, शिखर पर हुई विराजमान

यमुनानगर में 50 हजार रुपए रिश्वत लेते SHO काबू:ओवरलोड व्हीकल निकालने के लिए प्रति गाड़ी 2500 रुपए मांगे, ACB ने थाने से ही पकड़ा

हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर है। यहां सढ़ौरा पुलिस थाने के SHO सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए थाने से ही रंगे हाथों पकड़ा। खनन सामग्री से लदे ओवरलोड व्हीकल काे बिना कार्रवाई निकालने के लिए SHO ने प्रति गाड़ी 2500 रुपए रिश्वत मांगी थी। पढ़ें पूरी खबर…

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *