रोहतक सर्कुलर रोड जाम: शराब ठेके के विरोध में पुरानी आईटीआई पुल पर लोगों ने लगाया जाम, पुलिस ने खुलवाया

 

 

हरियाणा के जिला रोहतक में शहरवासियों ने शराब ठेके के विरोध में सर्कुलर रोड पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि मुख्य रोड पर स्थित शराब ठेके को हटाया जाए। जाम की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। जाम लगाने के कारण यातायात भी प्रभावित रहा। जिसके चलते काफी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रोहतक के सर्कुलर रोड पर पुराना आईटीआई पुल के पास शराब ठेका बनाया जा रहा है। जहां पर लोहे की शेड डाली गई है। निर्माणाधीन शराब ठेके के विरोध में क्षेत्रवासी एकत्रित हुए। उन्होंने अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए पुराना आईटीआई पुल के पास जाम लगा दिया। जिससे यातायात प्रभावित हुआ और वाहन चालक भी जाम में फंस गए। लोगों ने कहा कि वे इसकी शिकायत अधिकारियों को भी कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी भी उनकी शिकायत को अनदेखा कर रहे हैं। जिसके कारण मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा।

रोहतक सर्कुलर रोड जाम: शराब ठेके के विरोध में पुरानी आईटीआई पुल पर लोगों ने लगाया जाम, पुलिस ने खुलवाया

पुराना आईटीआई के पास जाम लगाने के दौरान एकत्रित लोग

पुराना आईटीआई के पास जाम लगाने के दौरान एकत्रित लोग

पुराना आईटीआई पुल के पास लगाए गए जाम की सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाने के लिए लोगों को सड़क से हटाया और जाम खुलवाया। पुलिस पहुंचने के बाद जाम खुल पाया। साथ ही पुलिस ने क्षेत्रवासियों को हिदायत दी कि इस तरह का कदम ना उठाएं।

 

खबरें और भी हैं…

.
मार्केट कमेटी का चपरासी रिश्वत लेते दबोचा: ऑक्शन रिकॉर्डर ने गेहूं कमीशन के बदले में मांगे 9 हजार, खुद की जगह भेजा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *