मुख्यमंत्री का दुबई में लगता है दिल: सिरसा में अभय चौटाला बोले- वहीं खोले अपना ऑफिस, विदेशी दौरों पर कर रहे करोड़ों खर्च

 

 

हरियाण के सिरसा में इनेला के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी के सीनियर नेताओं की जिम्मेदारी आदमपुर उपचुनाव के लिए लगाई जाएगी। जहां उनका काम विभिन्न गांवों में जाकर किसे प्रत्याशी बनाया जाए उस पर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद वह इसकी रिपोर्ट चौटाला साहिब को देंगे। हम ऐसा प्रत्याशी देंगे जो जितने वाला होगा और लोगों की इच्छानुसार होगा। कुलदीप बिश्रोई ने अपने बेटे को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए इस्तीफा दिया है। हम स्वार्थ की राजनीति नहीं होने देंगे।

मुख्यमंत्री का दुबई में लगता है दिल: सिरसा में अभय चौटाला बोले- वहीं खोले अपना ऑफिस, विदेशी दौरों पर कर रहे करोड़ों खर्च

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दुबई दौरे पर अभय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि हैरानी की बात है कि सीएम का दिल दुबई में लगता है। उन्हें चंडीगढ़ में दफ्तर बनाने की बजाए दुबई में बनाना चाहिए। निवेश की बात करते हुए 8 साल बीता दिए। मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री बनते ही करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिए। विदेशी दौरे पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। निवेश के नाम पर आज तक प्रदेश में कोई खर्च नहीं हुआ। जब तक प्रदेश में निवेश होगा, तब तक वे मुख्यमंत्री रहेंगे या भी नहीं, किसी का क्या भरोसा है।

हरियाणा में पंच-सरपंच चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं: पंचायत चुनाव कमेटी की रिपोर्ट में BJP का फैसला; जिला परिषद पर फैसला बाकी

गुरुग्राम में किसानों को अरेस्ट व लाठीचार्ज प्रकरण में अभय सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद करने को आतुर है। आज तक किसी किसान की गिरदावरी नहीं हुई। अब आदमपुर के उप चुनाव में किसान भाजपा-जजपा को सबक सिखाएंगे। अभय सिंह ने कहा कि वे जेजेपी को पार्टी ही नहीं मानते, जेजेपी का मतलब जानते हो क्या, मैं नहीं बताता, आप स्वयं आकलन कर लेना। इस दौरान उन्होंने जेजेपी की कालांवाली ईकाई के कार्यकर्ता को पार्टी में शामिल करवाया।

 

खबरें और भी हैं…

.
झज्जर में धू-धूकर जला रावण: रामलीला के मंचन पर दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे, लोगों की उमड़ी भीड़, मेले में की खरीददारी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *