महुआ मोइत्रा कैश फॉर क्वेरी केस: सोमवार को सदन में रिपोर्ट पेश करेगा लोकसभा एथिक्स पैनल; इसमें महुआ को निष्कासित करने का सुझाव

 

कैश फॉर क्वेरी केस में फंसी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर लोकसभा की एथिक्स कमेटी सोमवार को रिपोर्ट पेश करेगी। इस रिपोर्ट में महुआ को सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है। अगर लोकसभा में पैनल की इस रिपोर्ट के सुझाव के समर्थन में वोट पड़ते हैं, तो मोइत्रा को सदन से निष्कासित कर दिया जाएगा।

योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य: बचन सिंह आर्य कहा: युवा विकसित भारत संकल्प यात्रा के राजदूत बन गए हैं

सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस सत्र को लेकर लोकसभा सेक्रेटेरिएट ने एजेंडा पेपर्स जारी किया है, जिसके मुताबिक एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन विनोद कुमार सोनकर पैनल की पहली रिपोर्ट पेश करेंगे।

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा सचिवालय ने सांसदों को सलाह दी है कि वे संसद का लॉग-इन पासवर्ड शेयर न करें और पार्लियामेंट में पूछे जाने वाले सवाल बाहर न बताएं।

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा सचिवालय ने सांसदों को सलाह दी है कि वे संसद का लॉग-इन पासवर्ड शेयर न करें और पार्लियामेंट में पूछे जाने वाले सवाल बाहर न बताएं।

कमेटी के 6 सदस्यों ने रिपोर्ट के समर्थन में वोट किया
कमेटी ने 9 नवंबर की मीटिंग में इस रिपोर्ट को स्वीकार किया था। एथिक्स कमेटी के छह सदस्यों ने इस रिपोर्ट के समर्थन में वोट किया था। इसमें कांग्रेस सांसद प्रिनीत कौर भी शामिल थीं। इस रिपोर्ट के खिलाफ वोट करने वाले चार सदस्य विपक्षी दलों से थे।

पैनल में विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस रिपोर्ट को फिक्स्ड मैच बताया है। उनका कहना है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की तरफ दर्ज कराई गई शिकायत को पैनल ने रिव्यू किया है, लेकिन इस शिकायत के समर्थन में एक भी सबूत नहीं है।

अब पढ़िए मोइत्रा को लेकर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में क्या-क्या है…

  • महुआ मोइत्रा का अकाउंट जुलाई 2019 से अप्रैल 2023 के बीच UAE से 47 बार ऑपरेट हुआ था। इस दौरान 2019 से सितंबर 2023 के बीच वह चार बार यूएई गई थीं। सूत्रों ने बताया कि एक ही IP एड्रेस से किसी ने 47 बार लॉग इन किया है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि महुआ मोइत्रा द्वारा पूछे गए 61 सवालों में से 50 सवाल बिजनेमसमैन दर्शन हीरानंदानी की पसंद के थे। दर्शन हीरानंदानी विदेश में रहते हैं, आचार समिति ने बताया है कि पासवर्ड शेयर करने से गुप्त जानकारी विदेशी एजेंसियों के हाथ लग सकती है।
  • एथिक्स कमेटी के हवाले से सूत्रों ने बताया कि संसदीय लॉगिन शेयर करने का मतलब बाहरी लोगों को ऐसे कई संवेदनशील दस्तावेज मिल सकते हैं जो सांसदों के साथ पहले से शेयर किए जाते हैं।
  • समिति ने बताया कि जम्मू और कश्मीर परिसीमन विधेयक 2019, ट्रिपल तलाक समेत करीब 20 विधेयक पब्लिक डोमेन में आने से पहले ही सांसदों के साथ शेयर किए गए थे। समिति ने कहा कि ऐसे दस्तावेजों के संभावित लीक से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
  • असम कैश फॉर जॉब स्कैम मामले में 15 अफसर सस्पेंड: APSC-2014 की परीक्षा में गलत तरीके से पास होने का आरोप; अब तक 70 गिरफ्तार

5 पॉइंट में पूरा मामला समझें…

  • भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाए थे कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे और तोहफे लिए थे। इस मामले को स्पीकर ने एथिक्स कमेटी को भेज दिया।
  • निशिकांत ने 21 अक्टूबर को महुआ पर एक और गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा- कुछ पैसों के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रख दिया। मैंने इसे लेकर लोकपाल से शिकायत की है।
  • उन्होंने कहा कि दुबई से संसद की ID खोली गई, जबकि उस वक्त वे कथित सांसद भारत में ही थीं। इस नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) पर पूरी भारत सरकार है। देश के प्रधानमंत्री, वित्त विभाग, केंद्रीय एजेंसी यहां हैं। क्या अब भी TMC और विपक्षी दलों को राजनीति करनी है। निर्णय जनता का है। NIC ने यह जानकारी जांच एजेंसी को दे दी है।
  • एथिक्स कमेटी ने 27 अक्टूबर को महुआ को समन भेजा और 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कमेटी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। महुआ ने इसी दिन एथिक्स कमेटी को लिखा था कि वे 5 नवंबर के बाद ही मौजूद हो पाएंगी। 28 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी ने महुआ को 2 नवंबर को पेश होने को कहा।
  • मोइत्रा ने 6 नवंबर को दावा किया कि 7 नवंबर को होने वाली लोकसभा की एथिक्स कमेटी की बैठक इसलिए स्थगित की गई ताकि कमेटी के मेंबर कांग्रेस सांसदों को कार्यवाही से दूर रखा जा सके।

ये खबरें भी पढ़ें…

महुआ बोलीं- एथिक्स कमेटी के चेयरमैन बेहूदा-बेशर्म:मेरे जूते गिनने के बजाय अडाणी पर 13000 करोड़ के कोयला घोटाले में FIR करें

संसद में सवाल के लिए पैसे (Cash For Querry) मामले में फंसीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक महीने पहले फिर एथिक्स कमेटी पर निशाना साधा। उन्होंने रविवार 5 नवंबर को X पर लिखा कि कमेटी की तरफ से पूछे गए सवाल घटिया और अप्रासंगिक थे। इसके मेरे पास रिकॉर्ड हैं। एथिक्स कमेटी के चेयरमैन बेहूदा और बेशर्म हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

ममता बोलीं- महुआ का निष्कासन प्लान किया जा रहा:यह अगले चुनाव में उन्हें फायदा पहुंचाएगा; BJP सांसद बोले- ये चोरी और सीनाजोरी जैसा मामला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 23 नवंबर को कहा महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने का प्लान बनाया जा रहा है। चुनाव से पहले इस कदम से उन्हें (महुआ को) मदद मिलेगी। यह अगले चुनाव में उन्हें फायदा पहुंचाएगा।

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के कैश फॉर क्वेरी मामले में फंसने के बाद से यह पहली बार है जब ममता ने महुआ की सांसदी को लेकर बयान दिया है। ममता ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

 

खबरें और भी हैं…

.
वीडियो बनाकर शख्स ने सुसाइड किया, मौत: डिप्रेशन के चलते छठी मंजिल से छलांग लगाई; मालिक के बेइज्जती करने से परेशान था

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *