बोर्ड परीक्षा: अस्थाई व परमिशन प्राप्त स्कूलों के लिए मांगी एक्सटेंशन

 

एक्सटेंशन लेटर जारी न होने से बोर्ड परीक्षा से वंचित बच्चों के भविष्य को लेकर प्राइवेट स्कूल संचालक 23 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू व सीनियर उपाध्यक्ष संजय धत्तरवाल ने कहा कि नौंवी व 11वीं कक्षा की हरियाणा बाेर्ड की परीक्षाएं 23 फरवरी से तथा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रस्तावित हैं, लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के 1338 अस्थाई व परमिशन प्राप्त स्कूलों को एक्सटेंशन लेटर जारी नहीं किया गया है, जिसके कारण उन्हें शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबंद्धता नहीं मिली है और अध्ययनरत बच्चों के रेगुलर फार्म नहीं भरे गए है।

जब आप सो रहे थे: हॉलर ने कैंसर को मात देने के बाद नए जूते दिखाए, तचौमेनी ने प्रशंसकों से माफी मांगी, जेरार्ड ने मजाक में लिवरपूल को बेलिंगहैम की पेशकश की

उन्होंने कहा कि ऐसे में बच्चों का एक साल खराब हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर 23 जनवरी को पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के बिढाईखेड़ा, टोहाना स्थित निवास स्थान पर प्राइवेट स्कूल संचालक मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से मिलेंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.

KCMGC यौन उत्पीड़न मामला: डर ऐसा कि कैमरे के सामने नहीं आ रही छात्रांए, प्रताड़ाना ऐसी की कार्रवाई को लिए CM को भी लिख पत्र
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *