बिजली कर्मचारियों का धरना 12वें दिन में प्रवेश

 

 

 

एस• के • मित्तल    

सफीदों,      ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कस यूनियन सब यूनिट पिल्लूखेड़ा ने अपनी मांगों को लेकर 12वें दिन भी धरना जारी रखा। एसडीओ कार्यालय में जारी इस धरने की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान संदीप पुनिया व संचालन सचिव सुनील फौर ने किया। धरने के दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। अपने संबोधन में सब यूनिट प्रधान संदीप पुनिया ने कहा कि बिजली कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर यूनियन के पदाधिकारी एसडीओ से कई बार मिल चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आखिरकार उन्हे यह धरना देना पड़ रहा है और यह धरना 12वें दिन में प्रवेश कर गया है।

2 करोड़ की देनदारी छोड़ भागा व्यापारी गिरफ्तार: हिसार में 21 किसानों से धान खरीदकर भागा, राजपुरा में खोल ली परचून की दुकान

एसडीओ के कर्मचारियों के प्रति गलत रवैये के कारण बिजली कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने साफ किया कि जब तक कर्मचारियों की मांगे नहीं मान ली जाती तब तक कर्मचारियों का धरना लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर विनोद मलिक, राज सिंह, संजय सेन, प्रमोद, शीला, रविंद्र, जसविंद्र, सुमित व अनिल पिण्डारा मौजूद थे।

जैसे-जैसे पारिस्थितिकी तंत्र बढ़ता है आईटी नियम 2021 में संशोधन करने को तैयार: MoS IT राजीव चंद्रशेखर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *