बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाकर केंद्र सरकार ने पहुंचाई राहत: कर्मवीर सैनी

कहा: यूक्रेन व रूस के युद्ध के कारण बढ़ गई थी महंगाई

एस• के• मित्तल     
सफीदों,      भाजपा के प्रदेश सहप्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करके महंगाई पर अंकुश लगाया है, इससे आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा गैस सिलेंडर पर 200 रुपये कम करके महिलाओं को विशेष राहत दी है। सैनी रविवार को यहां वीर भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन व रूस के युद्ध के कारण आज पूरे संसार में महंगाई चरम पर है।
इससे पहले कोरोना के कारण काम धंधे बंद हो गए थे, जिससे महंगाई काफी बढ़ गई थी। जनता महंगाई के कारण त्राही-त्राही कर रही थी। जनता हितैषी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करके पेट्रोल साढ़े 9 तथा डीजल 7 रुपये कम कर दिया। इससे महंगाई पर अंकुश लगा है। इसके अलावा गैस सिलेंडर भी 200 रुपये कम होने से महिलाओं को बड़ी राहत मिली है। इससे पहले प्रदेश की मनोहर सरकार ने भी 12 रुपये पेट्रोल तथा डीजल दस रुपये कम किया था।
केंद्र व प्रदेश की सरकारें प्रतिदिन जनहितैषी फैसले ले रही हैं। सैनी ने कहा कि आज सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। किसी का बीपीएल राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना मांगे दिया जा रहा है। प्रदेश के लोगों की वार्षिक आय बढ़ाने के प्रति प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। इस मौके पर जगदीश कश्यप, रणबीर कश्यप, राजबीर आर्य, राजेश जैन, सचिन जैन, रोशन गुर्जर, आशीष जैन, पिरथी कश्यप, ईश्वर सैनी, करतार सैनी, रामनिवास चौहान, सत्ताराम कश्यप, सतीश कश्यप, कर्मबीर बागड़ू, पप्पू हाट, सूरजभान सैनी, दलीप सैनी, संजु गोस्वामी, महाबीर सैनी व मंगल सैनी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *