प्रशासन बैठा रहा तैयार लेकिन नहीं आया कोई नामांकन

एसडीएम ने किया चुनावी कंट्रोल रूम को दौरा

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       निकाय चुनावों में मद्देनजर सोमवार को नामांकन दाखिल करने के पहले दिन एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान मान व अन्य अधिकारी मुस्तैद एवं तैयार बैठे रहे लेकिन कोई भी उम्मीदवार नामांकन करने के लिए नहीं आया। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान मान ने बताया कि नगर पालिका आम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया सोमवार यानी 30 मई से शुरू हो गई है।
नामांकन पत्र दाखिल करने का समय राज्य चुनाव आयोग की हिदायतानुसार प्रात: 11 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक रहेगा। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया किपहले दिन कोई नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। नामांकन प्रक्रिया राजपत्रित अवकाश होने के कारण 2 जून को छोड़कर आगामी 4 जून तक लगातार चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 6 जून को होगी। उम्मीदवारों द्वारा 7 जून 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाट किए जाएंगे। 19 जून को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होंगे। उन्होंने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो पून: मतदान 21 जून को करवाया जा सकता है।
एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान मान ने नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक में बनाए गए कंट्रोल रूम का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने कंट्रोल रूम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कंट्रोल रूम को पूरी तरह से दुरूस्त रखे तथा चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इस मौके पर डीएसपी आशिष कुमार, एसएचओ धर्मबीर सिंह, डीडीपीओ राजकुमार चांदना व नहरी विभाग के एसडीओ विजेंद्र बुरा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *