पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने नवचयनित एचसीएच मोनिका बालदा का अभिंनदन

सफीदों की बेटियों ने एचसीएस बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया: बचन सिंह आर्य

एस• के• मित्तल

  • सफीदों,    प्रदेश के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने नगर के आर्य सदन में उपमंडल सफीदों के गांव ढाठरथ निवासी नवचयनित एचसीएच मोनिका बालदा व उसके परिवार का जोरदार अभिनंदन किया। इस मौके पर एचसीएस मोनिका बालदा की माता सीमा, चाचा सतपाल सिंह, भाई, बहन व गांव के सरपंच बलबीर सिंह सहित अनेक परिजन मौजूद थे। बचन सिंह आर्य ने मोनिका बालदा को बुके व गीता ग्रंथ भेंट करके उनका अभिनंदन किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्ची के इस हौसला अफजाई के लिए बालदा परिवार ने पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य का धन्यवाद प्रकट किया।
  • IND vs AUS: शानदार अर्धशतक से मैक्सवेल ने साबित की फिटनेस, भारत के लिए वनडे सीरीज में चयन की संभावना
  • पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने नवचयनित एचसीएस मोनिका बालदा से कहा कि वे गीता का स्वाध्याय जरूर करें। गीता मनुष्य को जीने की कला सिखाती है। वह मनुष्य को बताती है कि वह कर्म करता रहे और फल की चिंता ना करे। अगर मनुष्य दृढ़ संकल्प व कर्मठता के साथ कर्म करेगा तो सफलता उसके अवश्य ही पैर छुएगी।
  • सूरजकुंड मेले के शिल्पकार की कला: राजा-महाराजाओं व अंग्रेजों के काल से अब तक के पोस्टकार्ड पर किशनगढ़ शैली को निखार रहे, तीन पीढ़ी से जिंदा रखी है कला
  • गीता के संदेश उसके आगे के जीवन विशेष तौर पर पद के निवर्हन के दौरान सहायता करेंगे। बचन सिंह आर्य ने कहा कि सफीदों इलाके की बेटियों ने एचसीएस अफसर बनकर इस क्षेत्र का नाम राज्य भर में गौरावान्वित किया है। मोनिका बालदा जैसी बेटियों ने समाज के सामने नजीर पेश की है कि वे किसी से कम नहीं है और समाज के लिए बहुत कुछ कर सकती हैं। मोनिका की इस उपलब्धि से लड़कियों को विशेष हौसला प्राप्त होगा और उनके अंदर भी जीवन में कुछ बनने की एक विशेष ललक पैदा होगी। राजनीतिक, सामाजिक, खेल, रोजगार के बड़े-बड़े ओहदों पर आज महिलाएं शोभायमान हैं। महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है।
  • Follow us on Google News:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *