झज्जर में खिलाड़ियों के धरने प्रदर्शन पर ओपी धनखड़: केन्द्र ने दिए है 72 घंटे में जांच के आदेश, कमी मिली तो होगी कार्रवाई

ओपी धनखड़, ‌भाजपा प्रदेश अध्यक्ष।

हरियाणा में WFI के खिलाफ हुए कुश्ती पहलवानों का मुद्दा अब राजनीतिक रूप ले चुका है। दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे हरियाणा के पहलवानों का को लेकर झज्जर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने मीडिया से रुबरू होते हुए कहा है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए है और जहां भी कमी मिलेगी वहा कार्रवाई की जाएंगी।

ब्रेसवेल ने दिखाया कि कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं है: दो नई गेंदों से टर्न या रिवर्स स्विंग नहीं मिलने से वनडे टी20 का विस्तार बन गया है

 

झज्जर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़।

झज्जर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़।

उन्होंने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा है कि मामला संज्ञान में आते ही केन्द्र सरकार ने 72 घंटे में जांच किए जाने के आदेश दिए है। जांच के बाद खामियां मिली तो हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। धनखड़ यहां गांव हसनुपर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा और भाजपा क भावना पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ है। कारण कि खिलाड़ी हमारा आइकॉन होने के साथ-साथ हमारी आन,बान व शान है।

दिल्ली-भटिंडा रेलवे ट्रैक पर लौटेंगी 3 पैसेंजर ट्रेनें: धूंध के कारण डेढ़ माह से बंद थी, जींद, रोहतक, टोहाना तक के यात्रियों को होगा फायदा

सरपंचों का प्रदर्शन पर भी बोले धनखड़
ई-टेंडरिंग को लेकर इन दिनों ग्राम सरपंचों द्वारा जताए जा रहे आक्रोश और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले जाने के लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि ग्राम पंचायतों की शक्तियां पहले की बजाय अब ओर ज्यादा बढ़ाई गई है। टेंडर का फायदा यही है कि प्रतिभागी ज्यादा आए और जिसकी कम बोली हो उसे काम मिल जाए। उन्होंने कहा कि नई पंचायतों के प्रतिनिधियों से बातचीत चल रही है और उम्मीद यहीं है कि हर हाल में बातचीत से समाधान का रास्ता निकल जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.
कैथल में महिलाओं का प्रदर्शन, पुतला जलाया: बोलीं- भाजपा सरकार बेटी बचाओ का झूठा नारा बंद करे; 22 को सड़कों पर उतरेंगे

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *