चीफ इंजीनियर का घेराव कर बोले,: दो माह से लोग नरकीय जीवन से जूझ रहे, निगम ने टेंडर तक नहीं किया, इसमें पब्लिक की क्या गलती

 

टैक्स देने के बाद भी निगम समस्या का नहीं करा पा रहा समाधान, फिर टैक्स किस बात का।

सीवर की समस्या से परेशान एनआईटी एक बी ब्लॉक के लाेगों ने चीफ इंजीिनयर बीके कर्दम का घेराव किया और निगम अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई। लेागों ने कहाकि दो महीने से यहां के लोग नरकीय जीवन से जूझ रहे हैं। नगर निगम ने टेंडर तक जारी नहीं किया। इसमें पब्लिक की क्या गलती है। जब लोग टैक्स दे रहे हैं तो समस्या को क्यों जूझें।

चीफ इंजीनियर का घेराव कर बोले,: दो माह से लोग नरकीय जीवन से जूझ रहे, निगम ने टेंडर तक नहीं किया, इसमें पब्लिक की क्या गलती

पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा के पुत्र भारत अरोड़ा, गुलशन कुमार, विनोद भाटिया, सरोज, सुपर्णा, जगजीत, दीपक, वीना, मीनू दुआ, संयोगिता, राजीव सहगल, राकेश, दीपा, सुमन, शीला सेठी, शर्मिला, मीनू, प्रवीण खत्री आदि ने बताया कि एनआईटी एरिया में सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ्लोगों के घरों तक में सीवरेज का पानी घुस गया है। कुछ लोग तो समस्या से परेशान होकर अपना मकान खाली कर किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं।लोग अपने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज पा रहे हैं। क्याेंकि वैन चालक गली में आने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि एनआईटी एरिया में सीवर के ढक्कन टूटे पड़े हैं। लेाग गिरकर घायल हो रहे हैं लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। एसडीओ व जेई को फोन करो तो वह फोन नहीं उठाते। इस पर चीफ इंजीनियर ने आश्वासन देते हुए कहा कि टेंडर पास हो चुके है। दो तीन दिन में पानी निकासी का काम शुरू करा दिया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.
नारनौल में लाखों की नकदी, जेवर चुराए: निजामपुर क्षेत्र के नियाजलिपुर में 3 घरों में चोरों का तांडव; केस दर्ज

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *