कुरुक्षेत्र में ड्रग्स समेत LLB स्टूडेंट गिरफ्तार: 1 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद; UP से खरीदकर लाता, बाबैन में बेचता था

 

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में CIA-1 ने 1 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ LLB के छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र की पहचान शिवानी पट्टी चक भिखी जिला मुजफ्फरनगर (बिहार) निवासी मोहम्मद आकिब रजा पुत्र मोहम्मद सोहेल के रूप में हुई है।

कुरुक्षेत्र में ड्रग्स समेत LLB स्टूडेंट गिरफ्तार: 1 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद; UP से खरीदकर लाता, बाबैन में बेचता था

बाबैन के कॉलेज से कर रहा है BA LLB

पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र बाबैन के निजी कॉलेज से BA LLB की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी मोहम्मद आकिब रजा कॉलेज में एडमिशन के बाद से निरंकारी कॉलोनी बाबैन में किराए के कमरे में रह रहा है।

UP से खरीद बाबैन में बेचता था अफीम

पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि CIA-1 की टीम सुनारिया चौक बाबैन में गश्त पर तैनात थी। इसी बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि LLB का छात्र मोहम्मद आकिब रजा UP से अफीम खरीद के यहां सप्लाई करता है। पुलिस ने तुरंत सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को काबू कर लिया।

कमरे से मिली 1 किलो 300 ग्राम अफीम

पुलिस टीम द्वारा आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी लेने पर 1 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ थाना बाबैन में NDPS ACT के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगेगी।

सीबीएसई रिजल्ट: जिले के निजी स्कूलों का 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार पऱ्दर्शन

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *