ओपीएस की मांग को लेकर कर्मचारियों ने सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंपा ज्ञापन

एस• के• मित्तल 
सफीदों,           ओपीएस की मांग को लेकर विभिन्न महकमों के कर्मचारियों ने एक ज्ञापन राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंपा। कर्मचारियों ने ज्ञापन में कहा कि देश के कई राज्यों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों ने पहले ही पुरानी पेंशन योजना शुरू कर दी है।
जब उन राज्यों में यह प्रणाली बहाल हो सकती है तो हरियाणा सरकार को क्या दिक्कत है। जिस पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे इस मामले को उच्च सदन में पूरजोर तरीके से उठाएंगे तथा कर्मचारियों के लिए पुरानी पेन्शन बहाली करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर सबसे पहले ओपीएस को लागू किया जाएगा। इस अवसर पर कर्मचारी जोगिंद्र सिंह, कप्तान सिंह, कर्मवीर, सोहन लाल, विक्रम, दर्शनलाल, प्रमोद व वेदपाल मौजूद थे।

 

Follow us on Google News:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *