अंबाला STF ने पकड़ा अति वांछित अपराधी: करनाल गोशाला में 45 गायों की हत्या मामले में चल रहा था फरार; पंजाब से किया गिरफ्तार

STF ने पंजाब के पटियाला से किया गिरफ्तार।

करनाल नंदीग्राम फूसगढ़ गोशाला में 45 गायों की हत्या मामले अति वांछित अपराधी को अंबाला STF ने काबू किया है। अपराधी विजय कुमार पर करनाल पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए इनाम घोषित किया हुआ था। अपराधी विजय कुमार पर 3 माह में 45 गायों का कत्ल करने का आरोप है। STF ने आरोपी विजय कुमार को गहन पूछताछ के लिए करनाल थाना पुलिस को सौंप दिया है।

USB-C के साथ Apple ईयरपॉड्स का बड़े पैमाने पर उत्पादन iPhone 15 लॉन्च से पहले हो सकता है: हम क्या जानते हैं

STF अंबाला DSP अमन कुमार के दिशा-निर्देशानुसार इंस्पेक्टर दीपेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने आरोपी विजय कुमार को पंजाब के पटियाला से काबू किया। टीम में PSI रवि कुमार, ESI पुरुषोत्तम लाल, HC जगमोहन, EHC संजीव कुमार, CT संदीप कुमार, CT राहुल शामिल रहे।

3 माह से चल रहा था फरार आरोपी
पंजाब के गांव बरकतपुर (पटियाला) निवासी विजय कुमार पिछले 3 माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने 10 हजार रुपए इनाम घोषित किया था। आरोपी के खिलाफ 27 जनवरी को करनाल के
SEC-32/33 थाने में 429 के तहत केस दर्ज किया गया था।

 

खबरें और भी हैं…

.जटिल सर्जरी:: हाई बल्डप्रेशर से मरीज़ की मुख्य धमनी में आई दरार बढ़ते हुए गुर्दो व आंतों तक पहुंचने लगी थी, सर्जरी कर डाक्टरों ने बचाई जान

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *