हमारी संस्कृति में साधू-संतो जैसी महान आत्माओं का बहुत बड़ा योगदान : जेल अधीक्षक संजीव कुमार

 

एस• के• मित्तल
जींद, जिला कारागार में बंद बंदियों को संत महात्माओं के प्रवचन सुनाने व अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ताकि कारागार में रह रहे बंदी शेष बचे जीवन को सद्मार्ग पर चलकर जीवन को जीने का आनंद ले सकें।

पानीपत रोड स्थित श्री गौरक्षानंद गौशाला के साथ जाडिंयान श्मशान में पानी की होद में मिला युवक का शव… पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया मुआयना… देखिए लाइव रिपोर्ट…

FD, RD के रिटर्न को खोखला कर रही है महंगाई, इनके रियल रेट आफ रिटर्न का समझें कैलकुलेशन

इसमे कारागार के अधिकारी व कर्मरियों के अलावा बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जेल अधीक्षक संजीव कुमार द्वारा की गई, उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी संस्कृति में साधू-संतो जैसी महान आत्माओं का बहुत बड़ा योगदान है। यह हमारे जीवन मे अच्छे कर्म करने व एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

Maruti की नई एर्टिगा और XL6 के माइलेज का खुलासा, जानिए कितने में पड़ेगी ये कारें

जेल में बन्द बन्दियों के कल्याण हेतू इस प्रकार के आयोजन करने हेतू उज्जैन के क्रांतिकारी संत परमहंस डा० अवधेश पुरी महाराज का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सन्दीप दांगी उप-अधीक्षक जेल, श्री धर्मचन्द सहायक अधीक्षक, सत्यवान सिंह सहायक अधीक्षक, श्री हरिओम अध्यापक, कैप्टन श्री जगबीर मलिक, श्री राजबीर राज्याण संपादक जाट महान पत्रिका श्री पदम सिंह ढूल और जेल स्टॉफ के सदस्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *