सोनाली फोगाट हत्याकांड, गोवा पुलिस आ रही हरियाणा: पहले हिसार फार्म हाउस आएगी; गुरुग्राम वाला फ्लैट भी खंगालेगी; मकसद- मारने की वजह जानना

 

 

सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच के लिए गोवा पुलिस दिल्ली से निकल चुकी है। वह सोनाली के हिसार स्थित फार्म हाउस पर पहुंचेगी। सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि टीम दिल्ली से रवाना हो गई है। इस टीम में 4 सदस्य हैं। टीम पहले हिसार आकर साक्ष्य जुटाएगी। इसके बाद वह गुरुग्राम स्थित फार्म हाउस के लिए रवाना होगी। गोवा पुलिस की एक टीम कल गोवा से निकली थी। वह सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के बारे में जानकारियां जुटाने के लिए हिसार आ रही है। मर्डर से संबंधित साक्ष्य भी गोवा पुलिस की टीम जुटाएगी।

रेवाड़ी में घर-घर में विराजे गणपति बप्पा: शोभायात्रा निकाली गई; शहर में 10 दिन होंगे कार्यक्रम; 9 सितंबर को गणेश विसर्जन

हत्याकांड में अब तक 5 गिरफ्तार

23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हुए हत्याकांड की जांच गोवा के अंजुना थाना की पुलिस कर रही है। सुधीर-सुखविंदर के खिलाफ हत्या का, इन दोनों और अन्य 3 के खिलाफ NDPS एक्ट का केस दर्ज किया गया है। पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांचों के नाम हैं- सोनाली फोगाट का PA सुधीर सांगवान, उसका साथी सुखविंदर, रूम बॉय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर।

सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली को साजिश रचकर मारा। दत्ता प्रसाद ने सुधीर को 12 हजार रुपए में ड्रग्स उपलब्ध कराई। इस काम के लिए सुधीर ने दत्ता को 5000 रुपए और 7000 रुपए का भुगतान दो बार में किया था। एडविन ने अपने रेस्टोरेंट में ड्रग्स के इस्तेमाल का विरोध नहीं किया। रमा मांड्रेकर नशा तस्कर है, जिससे दत्ता प्रसाद ने ड्रग्स लेकर सुधीर को दी थी।

लेडीज टॉयलेट में छिपाई बची हुई ड्रग्स

गोवा के DGP जसपाल सिंह के अनुसार, सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी। उन्हें पानी में मिलाकर मेथैमफेटामाइन केमिकल दिया। तीनों ने अपने होटल के कमरे में MDMA को सूंघ लिया था और सुधीर पानी की बोतल में बचे हुए पदार्थ को कर्लीज क्लब ले गया। सुधीर बची हुई दवा को पानी की बोतल में भरकर क्लब ले गया था। उन्होंने डांस फ्लोर पर वही पदार्थ पिया था। CCTV में सोनाली को वही सुधीर नशीला पदार्थ देते हुए भी दिखाया गया है

क्रेटा कार चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: दो आरोपी गिरफ्तार, गुड़गांव, दिल्ली व राजस्थान से क्रेटा कार चोरी के 10 मामले सुलझे

ड्रग की ओवरडोज से करीब ढाई बजे सोनाली की तबियत बिगड़ी तो दोनों उन्हें वॉशरूम ले गए। वहां सोनाली को उल्टियां हुईं। कुछ देर बाद वे वापस आकर डांस करने लगीं। साढ़े 4 बजे के करीब फिर टॉयलेट ले गए, लेकिन वह खुद चल नहीं पा रही थीं, न ही खड़ी हो पा रही थीं। सुधीर-सुखविंदर उन्हें लेकर गए तो वह टॉयलेट में ही सो गईं। वे दोनों वहीं बैठे रहे। सुबह दोनों पहले सोनाली को पार्किंग एरिया में ले गए। वहां से ग्रैंड लियोनी रिसॉर्ट लाए, जहां से अस्पताल लेकर गए। वहीं ड्रग्स की बोतल लेडीज टॉयलेट में छिपा दी।

 

खबरें और भी हैं…

.
करनाल में कमजोर हुआ लंपी वायरस: पशुपालकों को राहत, 50 प्रतिशत पशु हुए ठीक, 77400 को लगी डोज

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *