सशक्त समाज निर्माण के लिए नारी शक्ति को आगे बढ़ाना होगा: अनिल मलिक

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       जागरूकता के रास्ते हर समस्या का समाधान संभव है। जरूरत है उचित शिक्षा व ज्ञान अर्जित करते हुए एक नई राह निर्मित करने की। उसके लिए निर्भीक, निडर व बुलंद हौसले के साथ फैसले लेने होंगे। यह बात जिला वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कही। वे वीरवार को नगर के सरला मेमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को बतौर मुख्यवक्ता संबोधित कर रहे थे। अनिल मलिक ने कहा कि अगर हम हकीकत में चाहते हैं कि हमारा समाज सशक्त हो तो उसके लिए नारी शक्ति को आगे बढ़ाना होगा।
यह तभी संभव हो सकता है जब हम अपनी सकारात्मक सहभागिता सामाजिक सशक्तिकरण हेतु सुनिश्चित करें और लिंग आधारित कोई पूर्वाग्रह ना हो। महिलाओं को अपने मूल और सामाजिक अधिकार जानने होंगे, अपनी आर्थिक संपन्नता के साथ ही समाज की बेहतरी के लिए निर्णय लेने होंगे, खुद को सक्षम बनाना होगा, खुद सार्थक प्रयास करने होंगे, अपनी शक्तियों और कमजोरियां को जानना होगा तथा उन्हें सुधारना होगा। मानवी जीवन का महत्व सामाजिक रिश्तों से कायम रहता है, जो अच्छे मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य के समर्थक हैं, जबकि खराब संबंध चिंता व अवसाद पैदा करते हैं। औरतों को चीजों को नजरअंदाज करने की कला विकसित करनी होगी, खुद का स्वाभिमान बढ़ाना होगा, दूसरों को सही से समझना होगा, सही कहने और सुनने की आदत डालनी होगी,
सही समय पर उचित निर्णय लेने होंगे, दूसरों की सच्ची प्रशंसा, प्रेरणा, प्रोत्साहन करने की कला भी विकसित करनी होगी, कृतज्ञता का रवैया विकसित करना होगा, खुद का नजरिया विकसित करते हुए उच्च दृष्टिकोण अपनाना होगा और दुनिया को बदलने से पहले खुद को बदलना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य संदीप कंधवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण हेतु बेटियों को सुरक्षित तथा मनोवैज्ञानिक प्रेरणादाई वातावरण प्रदान करते हुए उच्च शिक्षा हासिल करने के अवसर सुनिश्चित करने होंगे। उनके मानसिक, बौद्धिक, भावनात्मक विकास की कार्ययोजना पर निरंतर कार्य करना होगा। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी मलकीत सिंह, तेजवीर सैनी, नीरज कुमार, सोनिया व मानू विशेष तौर पर मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *