सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज

एस• के• मित्तल 
सफीदों,         सफीदों पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में सिपाही धीर सिंह ने कहा कि वह ईआरवी 0380 पर बतौर इंचार्ज तैनात है। 13 अप्रैल को हमारे पास गांव सिंघाना से एक केस आया। वे गांव में पहुंचकर शिकायतकर्ता महिला गुडी से मिले। उसने बताया कि उनके साथ नेशा (जोकि टेलर का काम करता है) शराब पीकर झगड़ा कर रहा है।
हमने आरोपी नेशा को समझाने का प्रयास किया तो वह ईआरवी सटाफ के साथ गाली-गलौच करने लगा। इसके अलावा उसने स्टाफ के साथ हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी दौरान उसने पीएफटी को हमारे हाथ से छीनकर पक्की गली में फेंक दिया जिसके कारण पीएफटी टुट गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी नेशा के खिलाफ भादस की धारा 353,186, 427 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *