सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       नगर के राजकीय पीजी कालेज में मंगलवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि राजकीय महाविद्यालय, उगालन हिसार से आए डा. रणबीर सिंह कौशल व विशिष्टातिथि के रूप में ट्रेफिक पुलिस जींद के एसएचओ संजय कुमार ने शिरकत की।
सेमिनार में 300 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में डा. कौशल ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के अवगत करवाया। वहीं ट्रेफिक पुलिस जींद के एसएचओ संजय कुमार ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है।
नियमों की पालना ना करने व लापरवाही के कारण हर साल देश में असंख्य लोग काल का ग्रास बन जाते हैं। टै्रफिक नियमों की पालना करके ना हम स्वयं बल्कि दूसरों के जीवन की भी रक्षा करते हैं। वाहन चलाते वक्त नियमों के पालन के साथ-साथ अपने पूरे कागजात भी साथ रखें। इस मौके पर डा. संदीप कंधवाल, डा. जयविंद्र शास्त्री, डा. अंजू शर्मा, प्रदीप मान, रिनू व मनीता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *